बेमेतरा

जिले में 30 संगवारी मतदान केंद्र बनेंगे
30-Oct-2023 3:50 PM
जिले में 30 संगवारी मतदान केंद्र बनेंगे

मतदान दल और सुरक्षा बल सहित अन्य स्टॉफ भी महिलाएं ही होंगी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 अक्टूबर।
बीते निर्वाचन के दौरान पीके बूथ का गठन कर महिलाओं को मतदान के लिए सामने लाने आने के लिए प्रेरित किया गया था। इसी तरह जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान एक और पहल की जाएगी। जिले में महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं से सत प्रतिशत मतदान कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत जिले के प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी बूथ बनाए गए हैं। वहीं दो युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 में महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं सहित सभी मतदाताओं के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निर्वाचन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बेमेतरा जिले में 30 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में दस-दस संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इन मतदान केन्द्रों में मतदान दल और सुरक्षा बल सहित अन्य स्टॉफ महिलाएं होंगी। 

संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला सुरक्षा बल को सौंपी जाएंगी। इनके साथ ही पोलिंग बूथ की निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी महिलाओं द्वारा की जाएगी। श्री एल्मा ने बताया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है तथा पिछले निर्वाचन के दौरान कम मतदान हुआ है, उन क्षेत्रों में विशेष रूप से संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।

हर विधानसभा में एक-एक दिव्यांग केंद्र 
जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साजा के सैगोना गांव में पूर्व माध्यमिक शाला भवन बने मतदान केंद्र 13, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में बेमेतरा शहर में आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय केंद्र 15 एवं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र गोढ़ी कला मतदान केंद्र 103 को दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं साजा ,बेमेतरा व नवागढ़ में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है।

जिले में दिव्यांग मतदाता - 3345
महिला दिव्यांग मतदाता - 1298
पुरुष दिव्यांग मतदाता - 2047
जिले में महिला मतदाता - 3,27,446
जिले में युवा मतदाता- 18-19 आयु वर्ग - 32205, 20-29 आयु वर्ग - 1,75,678, 30-39 आयु वर्ग - 1,88,410
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news