बेमेतरा

तीनों विस के लिए 56 प्रत्याशियों ने जमा किया पर्चा
31-Oct-2023 3:44 PM
तीनों विस के लिए 56 प्रत्याशियों ने जमा किया पर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 अक्टूबर।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली से आए केंद्रीय मंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने व राष्ट्रहित में कार्य कर रहे हैं। 600 साल से भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में भगवान को टेंट में रहना पड़ा। अब मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हो रहा है। जनवरी 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से होगा। यह हम सभी सनातनियों के लिए गर्व की बात है। कांग्रेस ने झूठे वादे कर कई राज्यों में सरकार बनाई, लेकिन वर्तमान में उन प्रदेशों में स्थिति काफी खराब है। कांग्रेस की सरकार जनता से किए वादे पूरे करने में नाकाम रही है।

कांग्रेस से बेहतर होगा भाजपा का घोषणा पत्र 

सांसद विजय बघेल ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार जो झूठ बोलकर छत्तीसगढ़ में राज कर रहे हैं। अभी कका भूपेश बघेल, ओकर गुरु राहुल गांधी हर सभा में चुरचुटिया पटाखा फोड़ा थे। अपनी हालत खराब देख जो मन में आ रहा है वह घोषणा करते जा रहे हैं। हर नया और झूठा वादा किया जा रहा है। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भाजपा का घोषणा पत्र एटम बम की तरह फूटेगा।

हम एटम बम फोड़ेंगे हमारा घोषणा पत्र कांग्रेस से बेहतर रहेगा जिसमें सर्वजन हिताय से जुड़ी घोषणा है रहेगी ठीक है। गंगा जल की सौगंध लेकर शराब बंदी का वादा करने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार में हर गली मोहल्ले में शराब की अवैध बिक्री शुरू हो गई।

छत्तीसगढिय़ा व किसान के बेटे को दे अपना समर्थन

बेमेतरा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी दीपेश साहू ने सभा में उपस्थित जनों व बेमेतरा विधानसभा की जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि वह छत्तीसगढिय़ा और किसान का बेटा है। बेमेतरा विधायक का भ्रष्टाचार जग जाहिर है। भ्रष्टाचारी विधायक से हमको बेमेतरा की जनता को निजात दिलाना है। षड्यंत्र कर झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस पार्टी यानी झूठ का अंबार 

नवागढ़ के उम्मीदवार दयालदास बघेल ने कहा कि कांग्रेस यानी झूठ का अम्बार। प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के झूठे वादों में नहीं फंसने वाली है। जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस ने झूठे वादे कर सरकार बनाई। लेकिन इस बार प्रदेश की जनता कांग्रेस के झूठे वादों में नहीं फंसने वाली है।

भाजपा ने मुझ गरीब पर भरोसा किया 

साजा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने हाथ जोडक़र कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सबसे छोटे व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया है, यह हम सब के लिए गौरव की बात है।

अंतिम दिन भाजपा के तीनों विस के प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल 

दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के तीनों विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें बेमेतरा विधानसभा के लिए दीपेश साहू नवागढ़ विधानसभा से दयाल दास बघेल एवं साजा विधानसभा से ईश्वर साहू ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय मंत्री दुष्यंत गौतम सांसद विजय बघेल पूर्व सांसद लखन साहू, चंदू साहू ,बेमेतरा पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, साजा पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, भाजपा नेता योगेश तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष विजय सिन्हा समेत अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के नामांकन के लिए तीनों विधानसभा से हजारों समर्थक पहुंचे थे।

56 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल 

नामांकन के अंतिम दिन भाजपा, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। साजा से 16, बेमेतरा से 21 और नवागढ़ विधानसभा से 19 कुल 52 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ की वजह से कलेक्टर कार्यालय के पास घंटों जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने भारी मशक्कत करनी पड़ी। नामांकन दाखिल करने प्रत्याशियों के साथ पहुचे समर्थक नारेबाजी कर रहे थे।

आम सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत हजारों समर्थक हुए शामिल 

आमसभा में बेमेतरा विधानसभा चुनाव प्रभारी निशा सिंह, नरेन्द्र वर्मा, टार्जन साहू, प्रहलाद रजक, बलराम पटेल, मोन्टी साहू, यशवंत वर्मा, छोटूराम साहू, ललिता साहू, राहुल टिकरिहा, विकास तम्बोली, विजय सुखवानी, संजीव तिवारी, विनोद दुबे, प्रीतम चंदेल, सुनील राजपूत, हर्षवर्धन तिवारी, दिलीप ठाकुर, पोषण वर्मा, होरीलाल सिन्हा, नीतू कोठारी, सावित्री रजक, प्रमिला साहू, संतोष वर्मा, युगल देवांगन, तुषार साहू, सुरेश पटेल, अनिल माहेश्वरी, नथमल कोठरी, मूलचंद शर्मा, परमेश्वर वर्मा, अंजू बघेल, मनीष चौबे, विकास धरडे, नीलू ठाकुर, राजेश शर्मा, राकेश मोहन शर्मा, निखिल साहू, केशव साहू, गौरव साहू, महेश्वर साहू, महेश साहू भूपेंद्र टिकरिहा, राजकुमार, धर्मराज खांडे समेत हजारों समर्थक शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news