बीजापुर

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार
16-Nov-2023 9:28 PM
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 16 नवंबर।
पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई। हत्या के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार 7 नवंबर को थाना तोयनार क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात शव मिलने की सूचना पर थाना तोयनार में मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था। शव का पीएम कराये जाने पर डॉक्टर द्वारा मृतक के सिर पर गंभीर चोंट आने से मौत होना एवं मौत का कारण संदिग्ध बताया गया। प्रकरण में थाना तोयनार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

घटना में विवेचना के दौरान 2 संदिग्ध मोबाइल नम्बर मिले। संदेह के आधार पर घटना के बाद से फरार संदेही आरोपी रमेश यालम से घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई। 

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मृतक तारूण अरविन्द जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था, मेरी पत्नी सिकलसेल से पीडि़त है, जो समय-समय पर  ब्लड की जांच हेतु जिला अस्पताल जाती थी। ब्लड टेस्ट हेतु रजिस्टर में नाम एवं मोबाइल नम्बर दर्ज था।

 तारूण अरविन्द द्वारा मेरी पत्नी से सिकल सेल के सबंध में लगातार बात करता रहता था। ऐसे ही घर परिवार के संबंध में पूछताछ किया, जिसमें पत्नी द्वारा मुझे काम करने तेलंगाना जाना बताई। इसके बाद तारूण अरविन्द द्वारा लगातार फोन करके पत्नी को परेशान करता था। जिसकी सूचना पत्नी द्वारा मुझे दी गई। 

रमेश यालम के तेलंगाना से वापस घर आने पर घटना दिनांक को तारूण अरविन्द द्वारा पत्नी को फोन करके परेशान कर रहा था। आरोपी द्वारा तारूण अरविन्द को धनोरा सीसी रोड के पास आने को बुलाया।

 तारूण अरविन्द घटना दिनांक को अपने मोटर सायकल से धनोरा सीसी रोड के पास आया, जिसे रमेश यालम एवं पत्नी के द्वारा मिलकर लाठी से सिर पर वार कर हत्या कर दिये एवं घटना में प्रयुक्त लाठी एवं मृतक के मोबाइल को पास के खेत में छुपा दिये ।

 मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त लाठी एवं मृतक का मोबाइल मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष खेत से निकालकर बरामद कराया गया।

 प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध थाना तोयनार में वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news