बिलासपुर

स्पेशल ट्रेन में आग लगने के बाद रेलवे सतर्क, जागरूकता व जांच अभियान तेज, 14 गिरफ्तार
18-Nov-2023 1:36 PM
स्पेशल ट्रेन में आग लगने के बाद रेलवे सतर्क, जागरूकता व जांच अभियान तेज, 14 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 अक्टूबर।
दिल्ली दरभंगा छठ स्पेशल एक्सप्रेस में आग लगने से तीन बोगियों के जलकर खाक हो जाने की घटना के बाद बिलासपुर रेलवे मंडल में यात्री ट्रेनों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए अधिक सतर्कता के साथ जांच और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  हाल के दिनों में चेकिंग के दौरान ऐसे 14 यात्रियों को ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने के कारण गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश किया गया।

इस अभियान के तहत वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गाडिय़ों के पैंट्रीकारों सहित यात्री डिब्बों में ले जाए जा रहे किसी भी प्रकार के विस्फोटक और एलपीजी सिलेंडर, केरोसिन स्टोव आदि ज्वलनशील सामानों की जांच कर व त्वरित कार्रवाई की जा रही है । स्टेशन परिसर के चारों ओर सीसीटीवी केमरों के माध्यम से निगरानी भी रखी जा रही है। इसके साथ ही गाडिय़ों में धूम्रपान पर रोक, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता तथा वैधता भी जांची जा रही है।  गाडिय़ों में यात्रियों को अग्निशमन यंत्रो, आपातकालीन खिडक़ी के प्रयोग सबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है।

मालूम हो कि रेल यात्रा के दौरान अपने साथ स्टेशन, प्लेटफार्म अथवा यात्री गाडियों में ज्वलनशील या विस्फोटक सामानों को लेकर जाना धारा 164 रेल अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है और ऐसा करते पकड़े जाने पर तीन साल तक का करावास एवं जुर्माना का प्रावधान है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news