बीजापुर

रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा
25-Nov-2023 9:11 PM
रक्तदान शिविर में लोगों ने  बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

महिलाओं, ग्रामीणों सहित अफसरों ने रक्तदान कर किया प्रेरित

बीजापुर, 25 नवंबर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी के निर्देश पर जनपद पंचायत बीजापुर द्वारा रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को जनपद पंचायत बीजापुर में किया गया। रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए सीईओ जनपद पंचायत गीत सिन्हा एवं डिप्टी कलेक्टर  दिलीप उईके एवं विकास सर्वे ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। 

शिविर में रक्तदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। जिसमें ग्रामीण महिलाओं सहित जन सामान्य ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और 37 यूनिट से अधिक रक्तदान किया। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने रक्तदान करने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

 कलेक्टर श्री कटारा ने बताया कि बीजापुर जिले में एनीमिया पीडि़त महिलाओं की संख्या ज्यादा है जिसके कारण जिला अस्पताल ने पर्याप्त खून की व्यवस्था करनी पड़ती है। इसके लिए जिले के युवा, महिला एवं आम नागरिको को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया और बहुत ही सुखद परिणाम रहा कि लोगो ने इस शिविर में बढ़चढक़र हिस्सा लिया। इसी तरह अन्य ब्लॉक एवं नगरीय निकाय स्तर पर शिविर आयोजित कर रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित की जा रही है। 

शिविर के आयोजक सीईओ जनपद पंचायत बीजापुर गीत सिन्हा ने बताया कि रक्तदान के अलावा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। 

सीईओ गीत सिन्हा ने बताया कि लोगों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए रक्तदान के लाभ को बताते हुए रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करने की लोगो में जागरुकता लाने का पूरा प्रयास मैदानी अमलों द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर जिला प्रशासन एवं भारतीय रेडक्रास के संयुक्त तत्वावधान में जनपद पंचायत बीजाुपर द्वारा आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी एवं जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल सहित जिला संगठक भारतीय रेडक्रास सोसायटी के नरवेद सिंह ने रक्तदाओ को विशेष सहयोग किया एवं शिविर में अपनी महती भागीदारी सुनिश्चित की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news