बीजापुर

विधायक का ताज पहनने पटनम की भूमिका अहम
26-Nov-2023 9:54 PM
विधायक का ताज पहनने पटनम की भूमिका अहम

  जिले में माँ भद्राकाली की धरती से पड़े सबसे अधिक वोट  

मो. इमरान खान

भोपालपटनम, 26 नवंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। अगले सप्ताह यानी 3 दिसम्बर को मतगणना के दिन किसकी किस्मत का तारा चमकेगा, यह नजारा देखने लोगों को बेसब्री से इंतजार है। चुनाव के बाद तमाम प्रकार की प्रतिक्रिया निकालकर सामने आ रही है कि भोपालपटनम ब्लॉक प्रत्याशी के जीत का अहम हिस्सा बन सकता है। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

2018 के विधानसभ चुनाव में जितने वाले प्रत्यासी विक्रम शाह मंडावी को पटनम ब्लॉक से 9 हजार वोटों से लीड मिली थी और वे जिले में 22 हजार वोटो से विजय हुए थे जीत का तकरीबन आधे वोट इसी क्षेत्र से मिले थे इस बात को लेकर चर्चाएं हो रही है। 

इस वर्ष भी विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा भोपालपटनम ब्लॉक में मत पड़े हैम। ग्रामीण इलाकों में लोकतंत्र का उत्साह ज्यादा देखने को मिला है, यहां का प्रतिशत शहरी क्षेत्र से अधिक रहा है। पूरे जिले में सबसे अधिक वोट का प्रतिशत भद्राकाली में रहा है। यहां 92 प्रतिशत मत पड़े हैं। इस गांव में माँ भद्राकाली का मंदिर है।इसी तरह पेद्दामाटूर 91.90, कोत्तूर 89.42, अन्नाराम 88.0, पोसड़पल्ली 88.03,  करकावाया 89.29 मत पड़े हंै। पूरे बूथों को देखे तो यह वोटिंग का प्रतिशत अच्छा रहा है। 

बस्तर में सात नवंबर को चुनाव के बाद मतगणना का समय बहुत लंबा रखा गया है। अगले महीने की तीन तारीख को सुबह 8 बजे से मतगणना है, इसका मतदातों को बेसब्री से इंतजार है। अब इन्तजार की घड़ी करीब आ रही है, बस अब एक सप्ताह का वक्त बचा हुआ है। चुनाव के बाद कांग्रेस व बीजेपी के कार्यकर्ता अपने-अपने जितने का पूरा हिसाब-किताब लगा रहे हैं।

वोटिंग के प्रतिशत के हिसाब से कहां कितना मिला, इस पर चर्चा हो रही है। इससे पूरा आंकलन लगाया जा रहा है कि यह जीत उनकी पक्की है। दोनों पार्टियां अपने जीत का डंका बजा रही है, यह तो अगले सप्ताह ही पता चलेगा। वर्तमान में रही कांग्रेस पार्टी को भीतरघात का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने मद्देड़ व भोपालपटनम के दो कार्यकर्ताओं को छ: साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसका भी क्या प्रभाव पड़ेगा, यह आने वाला वक्त ही बताएगा। 

जिले में माँ भद्राकाली की धरती से पड़े सबसे अधिक वोट
बीजापुर जिले में माँ भद्राकाली की धरती से सबसे अधिक मतदान हुआ है। माँ भद्रकाली की किसपर कृपा होगी, यह तीन दिसम्बर को पता चलेगा। 

भद्राकाली पोलिंग बूथ पर 325 मतदाता रहे हैं, इस बूथ पर 92 फीसदी वोटिंग हुई है। यह पूरे जिले के पोलिंग बूथों में से सबसे बड़ा आंकड़ा है। सबसे पहले भद्रकाली मंदिर पर सब नेताओं ने अपना माथा टेका है, उसके बाद ही चुनाव प्रचार में लगे हैं और इस बूथ पर सबसे अधिक वोट पड़े हैं। पिछली बार यह भाजपा 199 वोट मिले और कांग्रेस को 100 वोट मिले थे। इस बार देखना है जिसकी झोली में कितने मिले हैं।

सबकी नजर टिकी इसी ब्लॉक में
जिले में सब राजनीतिक पार्टियों की नजर भोपालपटनम ब्लॉक पर टिकी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि यहां से जिसको लीड मिलेगी, वह जीत का ताज पहन लेगा। 

चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी थी, दोनों दलों के द्वारा जमकर प्रचार किया गया व एक-एक मतदाताओं से संपर्क साधते रहे दोनों इस ब्लॉक से लीड मिलने का सपना देख रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news