बीजापुर

तालाब में डूबने से छात्र की मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका, उठाई जांच की मांग
27-Nov-2023 8:19 PM
 तालाब में डूबने से छात्र की मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका, उठाई जांच की मांग

कॉलेज में फस्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 27 नवंबर। रविवार को मछली पकडऩे  गए 19 वर्षीय छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। मृत छात्र बीजापुर कॉलेज हॉस्टल में रहकर फस्र्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था।

 बताया जा रहा है कि छात्र चंदन ककेम (19) निवासी ईलमिड़ी रविवार को मछली पकडऩे जैतालुर तालाब में अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था। जिस तालाब में डूबने से छात्र की मौत हुई है, वो ठीक कॉलेज के पीछे ही है।

आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त सहायक केएस मशराम ने बताया कि जिस छात्रावास में रहकर छात्र अध्ययन करता था, वहां के आश्रम अधीक्षक  ने जानकारी दी कि एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। फिर उसके बाद आश्रम अधीक्षक, मण्डल संयोजक और नगरसेना की टीम के साथ मैं स्वयं आधी रात तक छात्र की तलाश कर रहे थे। सोमवार को छात्र का शव तालाब के किनारे मिला। पुलिस को मैंने इस घटना की जानकारी दे दी है।

छात्र के कान से बह रहा था खून

इस घटना के बाद मृत छात्र के पिता लिंगैया ककेम ने कहा - मेरे पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हुई है या इसकी हत्या हुई है.? इसकी जाँच होनी चाहिए। छात्र के पिता ने कहा- मुझे शक है कि मेरे पुत्र की हत्या की गई है। मेरे बेटे के कान से खून बह रहा था। ऐसे में मौत की असली वजह सामने आनी चाहिए।

बीजापुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि यह घटना रविवार की है। हमारे पास सूचना आई थी कि कॉलेज के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। जिसके बाद हमने मृत युवक के शव को बरामद कर लिया है। छात्र का पीएम किया जा रहा है और युवक की मौत डूबने से हुई है या कोई और अन्य कारण है, इसकी जाँच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news