कोण्डागांव

बाजे-गाजे के साथ महाकाल बाबा की पालकी निकाली
28-Nov-2023 10:40 PM
बाजे-गाजे के साथ महाकाल बाबा की पालकी निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 नवंबर।
कार्तिक पूर्णिमा पर महाकाल बाबा की पालकी बाजे-गाजे के साथ आकर्षक झांकी के रूप में निकाली गई। पालकी का कोपाबेड़ा महाकालेश्वर धाम से संबलपुर चारगांव स्थित डेम कार्यक्रम स्थल तक नाचते झूमते जगह-जगह पूजा व फूलों की वर्षा से स्वागत अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में दूर दराज से व आसपास के सभी गांव से आए भक्तगण पूजा पाठ कर भोजन प्रसादी ग्रहण कर आयोजित कार्यक्रम का आनंद उठाया। वहीं आशीर्वचन के रूप में महाकालेश्वर धाम कोपाबेड़ा मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए शिक्षा स्वास्थ्य की महत्व समझाया गया व हर बच्चे को स्कूल भेजने पर जोर दिया गया। साथ ही गांव के देवी-देवता अपने-अपने इष्ट देव को हमेशा पूजे जाने का विशेष महत्व को समझाया गया व हर दिन अपने घर के देवी देवता(पुरखा )के समक्ष  दीप जलाने का संदेश दिया।

सम्बलपुर व चारगांववासियों का कहना है कि हम धन्य हो गए, जो हमारे पावन धरा पर महाकाल बाबा की पालकी का साक्षात दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में कोंडागांव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी, आर. के सिंग सहित गांव के पुजारी कोटवार पटेल गायंता व बड़ी तादाद में माता, बहनें, बुजुर्ग, बच्चे व युवा साथी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news