कोण्डागांव

हमें जागने की जरूरत है-डॉ.लक्ष्मण यादव
29-Nov-2023 9:21 PM
हमें जागने की जरूरत है-डॉ.लक्ष्मण यादव

बाबा साहब सेवा संस्था ने मनाया संविधान दिवस 

कोण्डागांव, 29 नवंबर।  कोंडागांव में बाबा साहब सेवा संस्था ने भारतीय संविधान दिवस मनाया। आयोजन के मुख्य अतिथि ओबीसी समाज के अंतरराष्ट्रीय वक्ता प्रोफेसर डॉ.लक्ष्मण यादव थे।  नवनिर्मित व्यवसायिक कांप्लेक्स भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

 प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का उद्बोधन आरंभ हुआ तो जय भीम, जय संविधान, जय जोहार के नारों से भवन गूंज उठा। भीड़ इतनी थी कि भवन की छत पर भी लोगों ने खड़े होकर, वक्ता को सुना। उतने ही लोगों ने भवन के बाहर डिजिटल स्क्रीन पर लाइव सुना। जिसे जहां स्थान मिला उसने वहां से संविधान दिवस में शरीक होकर वक्ता के प्रखर उद्बोधन का लाभ उठाया। 

प्रोफेसर ने पाखंड पर सीधे वार करते हुए कहा कि हम अपने ही उत्थान के विमुख किसी और के इशारे पर चल रहे हैं, हमें जागने की जरूरत है, आज के दिन ये संदेश पूरे राष्ट्र को जाना चाहिए कि संविधान से छेडख़ानी बर्दाश्त नहीं की जा सकेगी।

कार्यक्रम में वक्ता डॉ.लक्ष्मण यादव, धनीराम बंजारे, हेमंत केसरिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मानव आयोग अधिकार फेडरेशन दुर्ग संभाग भंते ज्ञान बौद्धि, भंते धंम धार, राधेश्याम साहू प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग समाज छग, सुनील रामटेक अखिल भारतीय एसटीएससी फेडरेशन भिलाई स्टील प्लांट, बस्तर संभाग, गौतम साहू ओबीसी महासभा छग, डी नागेश्वर संरक्षक मेहर समाज, डी.पी.मेश्राम, बौद्ध कमलेश रामटेक समाज जगदलपुर, बीरबल गढ़पाले, अशोक वी.के., गुप्तेश्वर साहू कांकेर, जगदीश, ककमिश्नर पूर्व दिलीप वासनिकर, सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष बंगाराम सोरी, मन्नाराम नेताम शासकीय अनुसूचित जाति जनजाति शासकीय सेवक संघ, धनीराम सोरी एसटी एससी ओबीसी मूलनिवासी, रामलाल नेताम, सूरज मतलाम, श्रीमती शारदा कश्यप जिला अध्यक्ष महिला प्रभाग बस्तर, कैलाश रामटेक, डी.नागेश्वर बीजापुर, डॉ.मनीष मेश्राम डां धनु मांडवी,संस्था के संरक्षक पंचू सागर, तिलक पांडे, रामसिंह नाग, जगदीश महेशकर, प्रमोद भारती, अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय, उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह मांडवी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश नाग, सचिन रमेश पोयाम, मुख्य सलाहकार बुध सिंह नेताम, पी.पी. गोडांने, जिला अध्यक्ष मुस्लिम समाज मोहम्मद यासीन, सिख समाज सतवीर सिंह गिल, राकेश रामटेके,  योजना झीटकू मरकाम, वीरेंद्र नेताम, भुवनलाल मारकंडेय, नरसिंह देव मांडवी, संदीप वासनिकर, अमरनाथ साहू, संदीप कोर्राम, हितेंद्र श्रीवास, देवानंद चौरे, सतनामी समाज जिला अध्यक्ष सानू मारकंडेय, सिद्धार्थ महाजन, हेमंत तुरकर, शरद कोडोप्पी, सतीश सोरी, मंगउ देवांगन, पनकु नेताम, सोनधर  नेताम ब्लॉक अध्यक्ष गोंडवाना, अंधकूरी गांडा समाज कारण कोरमा, रोशन गावड़े जिला युवा प्रभाग गोंडवाना, शिव नेताम युवा प्रभाव, सर्व आदिवासी, रूपेंद्र कोर्राम जिला व समाज के प्रमुख व संभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news