बीजापुर

हत्या-आगजनी में शामिल नक्सली बंदी, विस्फोटक- पर्चा-बैनर जब्त
29-Nov-2023 9:39 PM
हत्या-आगजनी में शामिल नक्सली बंदी, विस्फोटक- पर्चा-बैनर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 29 नवंबर।
विस्फोटक पदार्थ एवं प्रतिबंधित माओवादी संगठन के साहित्य, पर्चा-बैनर सहित जनताना सरकार अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली ग्रामीण की हत्या एवं वाहन में आगजनी की घटना में शामिल था।
 
पुलिस के अनुसार जिला में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत 28 नवंबर को थाना कुटरू से जिला बल की टीम दरभा, केतुलनार की ओर निकली थी । 

अभियान के दौरान केतुलनार-दरभा मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम दिवाड़ पोयाम(जनताना सरकार अध्यक्ष ) उम्र 30 वर्ष निवासी केतुलनार थाना कुटरू जिला बीजापुर का होना बताया। संदिग्ध के पास रखे थैला की चेकिंग करने पर थैला से एक  टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक 6 नग, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का माओवादी साहित्य एवं माओवादी पर्चा, बैनर आदि बरामद किया गया। पूछताछ पर बताया गया कि सुरक्षा पार्टी को निशाना बनाने के लिये केतुलनार-दरभा मार्ग पर आईईडीलगाने की तैयारी थी ।
 
पकड़ा गया माओवादी थाना कुटरू क्षेत्रअंतर्गत 10 जनवरी 2022 को केतुलनार गढ़मेरीपारा के ग्रामीण की हत्या एवं दिनांक 4 फरवरी 2022 को गिट्टी परिवहन करने वाली हाइवा वाहन में आगजनी की घटना में शामिल था । उक्त के विरूद्ध थाना कुटरू में 2 स्थाई वारंट लंबित है । पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना कुटरू में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं विधि विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1967 की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news