कोण्डागांव

मतगणना का प्रशिक्षण, सहायक, पर्यवेक्षक और माईक्रो आब्जर्वर्स को बताई बारीकियां
30-Nov-2023 9:01 PM
मतगणना का प्रशिक्षण, सहायक, पर्यवेक्षक और माईक्रो आब्जर्वर्स को बताई बारीकियां

प्रशिक्षण में मतगणना की प्रक्रिया के हर संशय का समाधान - कलेक्टर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना कार्य के लिए मतगणना सहायक, पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियमों का पालन करते हुए मतगणना की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बारीकियां बताई गई। इस दौरान डाक मत पत्र और इलेक्ट्रॉनिक रुप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) से प्राप्त मतों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपीएटी स्लीप गणना, मतगणना की समाप्ति के पश्चात ईवीएम तथा निर्वाचन सामग्रियों को मुहरबंद करने के संबंध में पूरी जानकारी दी गई।

इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार की संशय होने पर उसका समाधान अवश्य प्राप्त करें, जिससे मतगणना केन्द्र में पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्य संपादित किया जा सके। उन्होंने पूरे अनुशासन के साथ मतगणना कार्य के संपादन पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना के प्रत्येक चक्र के उपरांत अभिकर्ताओं द्वारा संतुष्टि जताए जाने पर ही अगले चक्र की गणना प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतगणना के लिए यह अत्यंत आवश्यक है, कि सभी नियमों को भलीभांति ज्ञान हो। उन्होंने मतगणना प्रारंभ करने के पूर्व मौके पर उपस्थित उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी अनिवार्य रूप से देने को कहा। 

इस दौरान प्रशिक्षकों ने मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान बरती जाने वाली जरूरी सावधानी के संबंध में बताया। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णत: वर्जित रहेगा। इस दौरान मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए उनका शत-प्रतिशत् पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके साथ ही आवश्यकता पडऩे पर पुनर्गणना, लाट आदि की प्रक्रियाओं एवं निर्देशों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
 
प्रशिक्षण में बताया कि दो उम्मीदवारों को बराबर मत प्राप्त होने की स्थिति में लाट निकाला जाएगा। लाट निकालने से पहले निर्वाचन आयोग से अनुमति लेना आवश्यक है। प्रशिक्षण में मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा मीडियाकर्मियों को पहचान पत्र जारी किए जाने के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशों की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेेक्षकों की भूमिका के संबंध में भी जानकारी दी गई। 

इस दौरान वन मंडलाधिकारी आरके जांगड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर सहित मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक और माईक्रो आब्र्जवर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news