कोण्डागांव

राष्ट्रीय खेल में कांस्य पदक, लेखा नेताम का सम्मान
30-Nov-2023 9:16 PM
राष्ट्रीय खेल में कांस्य पदक, लेखा नेताम का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 नवम्बर।
बुधवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने हरियाणा के गुरूग्राम में आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जूडो खेल में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली छात्रा लेखा नेताम का सम्मान किया।

ज्ञात हो कि 06 से 09 नवम्बर के मध्य हरियाणा के गुरूग्राम में आयोजित 52वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के खिलाडिय़ों ने भी भाग लिया। जिसमें 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में 44 किलो ग्राम वर्ग में लेखा नेताम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है। 

इस अवसर पर कलेक्टर ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आगामी खेल प्रतियोगिताओं में इसी प्रकाश शानदार प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर लेखा के परिजनों से कलेक्टर ने मुलाकात कर उन्हें भी बधाई दी। 

इस अवसर पर जूडो प्रशिक्षक नारायण सोरेन ने कलेक्टर को बताया कि 3 से 6 दिसम्बर तक गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित होने वाली खेलों इंडिया वुमन लीग रैंकिंग प्रतियोगिता में जिले के 4 खिलाड़ी जूडो प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जिनमें हेमवती नाग, राजेश्वरी मरकाम, गीता हिडक़ों, निर्मला शोरी शामिल होंगे। कलेक्टर सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दी।

ज्ञात हो कि कोण्डागांव में जिला प्रशासन एवं आईटीबीपी की 41 बटालियन द्वारा नि:शुल्क जुडो प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जिसमें सैनानी नरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जूडो प्रशिक्षण सीजीडी नारायण सोरेन एवं सीजीडी उदय सिंह यादव के द्वारा अब तक 200 से अधिक बच्चों को जूडो का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके लिए प्रशिक्षित बच्चे विभिन्न राष्ट्र्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news