कोण्डागांव

विश्व एड्स दिवस पर कई स्पर्धा
01-Dec-2023 10:10 PM
विश्व एड्स दिवस पर कई स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 1 दिसंबर। 
विश्व एड्स दिवस पर जिला अस्पताल के सभी स्वास्थ्य स्टाफ को रेड रिबन लगाया गया। इसके बाद लव कुश नर्सिंग कॉलेज में कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा  चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यार्थी ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के सुरेन्द्र कुमार भट्ट (वकील) आईसीटीसी काउन्सलर संतोष कुमार ठाकुर, एसटीआई काउन्सलर रीना शोरी, टी.बी. स्टाफ के कान्तेश देवागंन (डी.पी.सी.) प्रणव देवागंन एसटीएस एवं समर्थ समर्पण सेवा समिति के परियोजना प्रबन्धक रामधर कोर्राम,  लखेश्वरी पाण्डे (काउन्सलर) तेजसिंह नेताम, (लेखापाल) लव कुमार पाण्डे, मथनी मंडावी (ओ.आर.डब्लू) पियर साथी गोपाल शर्मा, रीता मानिकपुरी, एवं लव कुश नर्सिंग कॉलेज के समस्त स्टाफ एंव विद्यार्थी उपस्थित रहे। मुख्य अथितियों के द्वारा एड्स दिवस पर एच.आई.वी. के प्रति जागरूकता का संदेश एंव एच.आई.वी के फैलने के चार कारण 1. संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध 2. संक्रमित सुई या निडिल के प्रयोग से 3. संक्रमित खून चढ़ाने से 4. संक्रमित माता से उसके होने वाले बच्चे को एवं एच.आई वी से बचने के सावधानियों के बारे में बताया गया । एचआईवी रोकथाम के लिए समुदाय के लोगों नेतृत्व करने एंव जागरूकता करने पर प्रकाश डाला गया।

जिला एड्स नियन्त्रण समिति एंव समर्थ समर्पण सेवा समिति जिला विधिक प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा स्वामी आत्मनन्द स्कूल तहसील पारा एंव आडकाछेपड़ा कोण्डागांव के विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को विश्व एड्स दिवस के विषय में एचआईवी फैलने के रोकथाम पर जागरूक किया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news