कोण्डागांव

कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर कई कार्यक्रम
02-Dec-2023 9:09 PM
कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 दिसंबर।
शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में आज विश्व एड्स दिवस (  1 दिसंबर ) के अवसर पर शासकीय आत्मानंद भवन तथा शासकीय कन्या उ. मा. वि. शीतला पारा भवन के कक्ष में विविध कार्यक्रम संपन्न हुए।

ये कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य समिति के दिशा निर्देश में आयोजित किए गए, जिसका मार्गदर्शन जिला अस्पताल यूनिट कॉलेज एवम  उ. मा. वि. के रेड क्रास , रेड रिबन, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा खेल कूद प्रकोष्ठ यूनिटों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमे विचार मंथन रंगोली प्रतियोगिता, ज्ञान प्रश्नोत्तरी , प्रेरक नारे लेखन , तथा निबंध व सद्भावना एवम् खेलकूद शतरंज, बैडमिंटन, कैरम इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित हुई ।

जिला स्वास्थ्य विभाग कोंडागांव की विशेष टीम ने छात्र छात्राओं को प्रेरक मार्गदर्शन किया वहीं प्रो. कन्नाौजे ( वनस्पति शास्त्र ) प्रो. यादव (जंतु विज्ञान) प्रो. पटेल ( इतिहास) प्रो. श्रीमती शुक्ला ( रसायन ) डॉक्टर कमल दुबे (स्वास्थ्य विभाग ) , डॉक्टर बरखा मंडावी ( स्वास्थ्य विभाग) प्रो . हनी चोपड़ा जैन (वाणिज्य) ने विभिन्न कार्यक्रमों का संयोजन निर्देशन किया। 

कार्यक्रम का संचालन एवं प्रतिवेदन प्रो. शशिभूषण कन्नौजे तथा अतिथि व्याख्याता हरीश चंद्राकर ( समाज शास्त्र ) एवं  झामेश्वरी ( गणित) ने किया ।आभार प्रदर्शन प्रो. पटेल प्राचार्य गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने किया। 

इस कार्यक्रम के आयोजन में अतिथि व्याख्याता प्रो. नंदकुमार साहू तथा प्रो. अतिथि व्याख्याता श्री गजेंद्र कुमार वर्मा का विशेष सहयोग रहा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news