कोण्डागांव

विश्रामपुरी में सिविक एक्शन प्रोग्राम, बच्चों को स्कूल बैग वितरित
08-Dec-2023 10:29 PM
विश्रामपुरी में सिविक एक्शन प्रोग्राम, बच्चों को स्कूल बैग वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 दिसंबर। डी/188 वीं वाहिनीं केरिपुबल द्वारा विश्रामपुरी में सिविक एक्शन प्रोग्राम-2023 का आयोजन किया गया।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके तहत भवेश चौधरी, कमाण्डेन्ट-188 बटा. के निर्देशन में 8 दिसंबर को एक सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला, आमागुहान, विश्रामगुरी में किया गया। यह प्रोग्राम  एस.ए. रोजऩ जिमिक, द्वितीय कमान अधिकारी, 188वीं वाहिनीं के0रि0पु0बल के नेतृत्व एवं देखरेख में किया गया।

इस कार्यकम में शासकीय प्राथमिक शाला, जीरापारा, शासकीय प्राथमिक शाला, मरहनगुहान, शासकीय प्राथमिक शाला, रावनागुडा, शासकीय प्राथमिक शाला आमागुहान, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आमागुहान, शासकीय प्राथमिक शाला बस्तर बुदरा, शासकीय माध्यमिक शाला बड़ागांव, शासकीय प्राथमिक शाला बाड़ागाँव, शासकीय माध्यमिक शाला हातमा और शासकीय प्राथमिक शाला हातमा के सभी स्कूली बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया।

इस मौके पर एस. ए. रोजऩ जिमिक, द्वितीय कमान अधिकारी, 188वीं वाहिनीं केरिपु बल द्वारा आम जनता/छात्रों को यह संदेश दिया गया कि केरिपु बल के जवान आप सभी की सुरक्षा के लिए है तथा आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों और जवानों के बीच भाईचारे का सम्बन्ध स्थापित करना है। सभी ग्रामीणों एवं छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं गाँव को स्वच्छ रखने की सलाह दी गई। साथ ही साथ गाँव के युवा छात्रों को बल में भर्ती होने हेतु भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।

उक्त कार्यक्रम निरीक्षक निरंजन देब वर्मा (समवाय अधिकारी डी /188) एवं समवाय के अन्य जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संजय कुमार वट्टी (टीआई थाना विश्रामपुरी), जीरापारा सरपंच  सम्वलवति सोरी, बाड़ागाँव सरपंच विजयवती मरकाम, हातमा सरपंच फूलबती मरकाम,  आमागुहान सरपंच रितु राज नेताम, बस्तर-बुडरा सरपंच कमितला मरकाम, शासकीय प्राथमिक शाला जीरापारा के हेडमास्टर गणेश राम नेताम, शासकीय प्राथमिक शाला, मरहनगुहान के हेडमास्टर पुनीत नेताम, शासकीय प्राथमिक शाला राबनागुडा के हेडमास्टर  सहदेव नाग, शासकीय प्राथमिक शाला आमागुहान के हेडमास्टर  हीरालाल मरकाम, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आमागुहान के हेडमास्टर श्री परमेश्वर पटेल, शासकीय प्राथमिक शाला बस्तर- वुडरा के हेडमास्टर उमेश नेताम, शासकीय माध्यमिक शाला बाड़ागाँव के हेडमास्टर देवजी राम नेताम, शासकीय प्राथमिक शाला बाड़ागाँव के हेडमास्टर श्री गणेश राम नेताम, शासकीय माध्यमिक शाला हातमा के हेडमास्टर सोहन लाल सुर्वंशी और शासकीय प्राथमिक शाला हातमा के हेडमास्टर  शोबी राम नेताम एवं शिक्षक-गणों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण महिलाएं, पुरूष एवं नवयुवक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के उपरांत छात्रों / ग्रामीणों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी। उक्त कार्यक्रम के लिए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, सरपंच गण और ग्रामीणों / छात्रों ने के.रि.पु.बल को सादर धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news