सुकमा

अक्षत कलश का जगह-जगह स्वागत
11-Dec-2023 3:04 PM
अक्षत कलश का जगह-जगह स्वागत

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की और से पूजित अक्षत कलश आमंत्रण यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 11 दिसंबर।
आयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को की जाएगी, लेकिन उससे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की और से भेजे गए अक्षत कलश पूजन यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। जिला मुख्यालय से लेकर कोंटा तक भव्य स्वागत हुआ।

रविवार को जिला मुख्यालय स्थिति श्रीराम मंदिर से पूजा- अर्चना के बाद अक्षत कलश यात्रा कोंटा की और रवाना हुए। रामाराम स्थित मंदिर में रामरामिन माता के दर्शन उपरांत यात्रा दोरनापाल के लिए रवाना हुई। दोरनापाल में भक्तों द्वारा आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद शोभायात्रा की शक्ल में राम मंदिर पहुँचे जहां पूजा- अर्चना कर कोंटा की और यात्रा रवाना हुई। इंजराम में ढोल-बाजे के साथ कलश यात्रा का स्वागत किया गया। उसके बाद इंजराम में स्थित भगवान राम के अवशेष की पूजा- अर्चना की गई। फिर कोंटा पहुँची कलश यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। राम मंदिर में भक्तजनों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं मणिकेश्वरी मंदिर द्वारा वनभोज कार्यकम रखा गया था, जिसमें सभी ने प्रसादी ली।  वहीं आगामी 22 जनवरी में कार्यक्रम आयोजन की जानकारी दी और कई कार्यक्रम करने का प्लान किया गया। इस दौरान आशीष दुबे, सोमनाथ बघेल, अजय दीक्षित, जितन सिंह, लीलाधर साहू, नीलेश जैन, लीलाधर राठी, वीरभद्र राव, सुभाष चतुर्वेदी, पी गोपाल, ग्रीस राव  समेत काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

जिले हर पंचायत में गया अक्षत
2 दिसम्बर को आयोध्या से अक्षत कलश को जिला मुख्यालय लाया गया। जहां से जिले के हर खण्ड स्तर पर अक्षत कलश भेजा गया। जहां से अंतिम व्यक्ति व अंतिम घर तक भेजा गया। साथ ही आगामी 22 जनवरी की तैयारी के संदर्भ में हर जगह बताया गया। आयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होना है, जिसको लेकर देशभर में तैयारी चल रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news