महासमुन्द

आज 5 जनपदों के 19 गांवों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
20-Dec-2023 3:50 PM
आज 5 जनपदों के 19 गांवों  में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

महासमुंद, 20 दिसंबर। कलेक्टर प्रभात मलिक ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित हितग्राहियों तक समयबद्ध  तरीके से पहुंचाने के लिए जनपद वार रूट प्लान, सेक्टर अधिकारी, क्लस्टर मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ गांव-गांव में पहुंचकर केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से अवगत कराएंगे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 20 दिसम्बर को जनपद महासमुंद के ग्राम पंचायत  बेलसोंडा में 10 बजे एवं घोड़ारी में दोपहर 2 बजे से, जनपद सरायपाली के ग्राम पंचायत बटकी व लखनपुर में 10 बजे से, ग्राम पंचायत छुईपाली एवं बेलटिकरी में दोपहर 2 बजे से, जनपद पिथौरा के ग्राम पंचायत डोंगरीपाली एवं गोपालपुर में प्रात: 10 बजे से, ग्राम पंचायत टेका एवं खैरखुंटा में दोपहर 2 बजे से, जनपद बागबाहरा के ग्राम पंचायत बागबाहराकला, करमापटपर एवं कल्याणपुर में प्रात: 10 बजे से, ग्राम पंचायत बिहाझर में 2 बजे से, जनपद बसना के ग्राम पंचायत  कुड़ेकेल व जमड़ी में 10 बजे से बिछया पो, पोटापारा और मुड़पहार में 2 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभागीय अधिकारियों

और कर्मचारियों द्वारा योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे और संबंधित योजना का लाभ दिलाने आमजन से आवेदन लिए जाएंगे तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथों में लगी एलईडी के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news