महासमुन्द

बरेकेल बायपास से सरायपाली बायपास तक 3.25 किमी गौरवपथ निर्माण, अवैध कब्जों पर नपं ने चलाया बुलडोजर
21-Dec-2023 2:44 PM
 बरेकेल बायपास से सरायपाली बायपास तक 3.25 किमी गौरवपथ निर्माण, अवैध कब्जों पर नपं ने चलाया बुलडोजर

गौरव पथ के किनारे से कब्जा हटाने दिया था नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21दिसंबर।
जिले के बसना क्षेत्र में अरेकेल बायपास से सरायपाली बायपास लगभग 3.25 किमी लंबी गौरवपथ निर्माण को लेकर नगर पंचायत द्वारा बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा हटाया जा रहा है। इसकी सूचना देकर पंचायत ने व्यवसायियों को व्यवसायिक परिसर से अवैध निर्माण हटाने की नोटिस दी थी, लेकिन कब्जा नहीं हटाने पर नगर पंचायत द्वारा गौरवपथ के लिए प्रस्तावित दूरी तक बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा हटाया जा रहा है।

बुधवार को जनपद चौक सहित जिला सहकारी बैंक के पास से बुलडोजर से अंतिक्रमण हटाया गया है। नगर पंचायत के सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा गौरवपथ निर्माण सीमा अंतर्गत आने वाले व्यवसायी या व्यक्ति को शीघ्र अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी जा चुकी है। नहीं हटाने पर शासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का खर्च राशि अतिक्रमणकारियों से वसूली की जोगी। मालूम हो कि गौरव पथ निर्माण के लिए अरेकेल से सरायपाली तक कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। मार्ग में सडक़ सीमा सर्वे के आधार पर डिवाइडर से दोनों ओर 7.5 मीटर की सडक़ के साथ 25 फीट पार्किंग हेतु पेवर लगा हुआ दो नाली का केबल और ड्रेनेज का निर्माण किया जावेगा। 

इस प्रकार दोनों साइड लगभग 60-60 फीट निर्धारित है। अतिक्रमणकर्ताओं को पूर्व में मुनादी, विज्ञप्ति एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अतिक्रमण हटाने हेतु सूचित किया जा चुका है। परंतु आज तक कई अतिक्रमणकर्ताओंं ने अपने-अपने भवन, दुकान, शेड, अहाता एवं अन्य अतिक्रमण हटाया नहीं है। कहा गया है कि अंतिम सूचना के माध्यम से 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटा लेवें। अन्यथा की स्थिति में शासन-प्रशासन अतिक्रमण हटाने का काम करेगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news