महासमुन्द

विकसित भारत संकल्प यात्रा: गांव-गांव पहुंच रही जागरूकता रथ से योजनाओं का प्रचार-प्रसार
21-Dec-2023 3:09 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा: गांव-गांव पहुंच रही जागरूकता रथ से योजनाओं का प्रचार-प्रसार

महासमुंद,21दिसंबर। जिले में निर्धारित रूट के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में पहुंच रही है। विभिन्न ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है। यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। विभिन्न योजनाओं के पात्रता धारियों के आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है। सभी जगह जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी एवं प्रधानमंत्री जी का संदेश बताया गया। ग्रामीणों को विभागवार योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं  के बारे में विस्तृत जानकारी विभाग के अधिकारी एवं मैदानी अमले द्वारा प्रदान की गई। ग्राम स्तर पर ग्रामीणों में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा  के आगमन को लेकर खासा उत्साह नजर आया। जनपद पंचायत महासमुंद के ग्राम पंचायत बेलसोंडा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि पवन पटेल ने विकसित भारत

संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को यात्रा के महत्व की जानकारी देते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मुन्ना साहू सर्व समाज अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योजनाओं की जानकारी देते हुए यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला। ग्राम पंचायत बेलसोंडा की  सरपंच ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों के बीच वर्णन करने के लिये हम आपके बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा आई है।

 इसमें हम सबको जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाना है।

शिविर स्थलों पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, आजीविका मिशन के समूह से जुड़ी महिलाएं, स्कूली विद्यार्थी, युवा, सहित ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों एवं बुजुर्गों ने पूरे उत्साह से सहभागिता की। शिविर में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन के हितग्राही त्रिवेणी,सावित्री ने अपने अनुभव साझा किए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ईश्वर यादव, पुन्नी यादव एवं भीष्मति साहू ने मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत अपने विचार रखें।

 इसी तरह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत भुनेश्वरी कोसले व लता चंद्राकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिविर स्थल में महिला एवं बाल विकास अंतर्गत मीना साहू, ललिता सेन एवं अन्नपूर्णा यादव का गोद भराई रस्म किया गया। साथ ही तीन बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। यात्रा के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार, स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण आदि किया जा रहा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, हितग्राही एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घोड़ारी में भी संकल्प यात्रा पहुंची। इसके अलावा जिले के अन्य विकासखण्डों में निर्धारित रूट के अनुसार शिविर का आयोजन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news