महासमुन्द

रेत की अवैध खुदाई-परिवहन, 27 हाईवा- 4 चैन माउंटेन जब्त
21-Dec-2023 3:28 PM
रेत की अवैध खुदाई-परिवहन,  27 हाईवा- 4 चैन माउंटेन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 दिसंबर।
महासमुंद पुलिस ने रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ  ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 27 हाईवा ट्रक एवं 4 चैन माउंटेन मशीन जेसीबी जब्त किया है। इस बड़ी कार्रवाई से रेत तस्करों में हडक़ंप मचा हुआ है। 

जिला महासमुंद के सीमावर्ती नदियों से अवैध रेत बालू उत्खनन एवं परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह ने समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अवैध रेत उत्खनन, गिट्टी, पत्थर आदि की तस्करी एवं परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ  कार्रवाई तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।  इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देश पर 20 दिसंबर को महासमुंद जिले के विभिन्न रेत घाट में रेड की कार्रवाई की गई, जिसमें ग्राम बडगांव, बरबसपुर,तुमगांव एवं ग्राम बम्हनी, लचकेरा, हथखोज, महासमुंद रेत घाट शामिल हैं। 

महासमुंद पुलिस टीम को आते देख रेत माफिया नदी पार कर भागने लगे, जिसे पुलिस टीम के द्वारा दौड़ाकर ड्राइवर एवं हेल्परों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों ने हाइवा एवं चेन माउंटेन मशीन को अलग-अलग वाहन स्वामी का होना बताया।  थाना महासमुंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी, लचकेरा, हथखोज के पास से 25 हाइवा ट्रक एवं 3 चैन माउंटेन मशीन जब्त किया गया तथा थाना तुमगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बडगांव बरबसपुर के पास से 2 हाईवा एवं 1 चैन माउंटेन मशीन मिलाकर कुल 27 हाईवा ट्रक एवं 4 चैन माउंटेन मशीन जब्त किया गया। भारी मात्रा में अवैध रेत बालू उत्खनन एवं परिवहन किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली महासमुंद एवं थाना तुमगांव में विधि सम्मत कार्रवाई की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news