महासमुन्द

बाजार की समझ व लेन-देन की प्रक्रिया समझाने नवागांव स्कूल में बाल मेला
21-Dec-2023 3:31 PM
बाजार की समझ व लेन-देन की प्रक्रिया समझाने नवागांव स्कूल में बाल मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 दिसंबर।
प्राथमिक शाला नवागांव संकुल केंद्र पटेवा में बालमेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता भी रखी गई। नन्हें बच्चों द्वारा निर्मित आकर्षक और संदेश परक रंगोली ने मन मोह लिया। मध्यान्ह भोजन पश्चात् हाट.बाजार का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को बाजार की समझ व लेन-देन की प्रक्रिया की जानकारी देना रहा। बच्चों ने बाजार में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर गुपचुप, भेल, भजिया, समोसा, कचौड़ी, फल्ली, पापड़ी, मुर्रा, अमरूद, लटर्रा, नींबू, गन्ना, नड्डा, साग-भाजी, चना चरपट्टी, इटली आदि का विक्रय किया। 

कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और खूब सराहा। संकुल प्राचार्य समीर चन्द्र प्रधान की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम में ग्रामवासी, पालक, सदस्य, सरपंच गंगाराम दीवान, शाला समिति अध्यक्ष सुंदरलाल सिन्हा एवं सदस्य संकुल समन्वय राजू देवांगन प्रधान पाठक चमन लाल निर्मलकर, शिक्षक अरुण साहू, अमर साहू, मेमन चंद्राकर, ऋषि पटेल, प्रधान पाठक रोहित काशिव, दुष्यंत सिन्हा,भगवती गायकवाड़, कोमल दीवान, गजेंद्र दीवान उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में विजय डहरिया, मनोज पटेल, कोमल प्रसाद सिन्हा, नारायण साहू, डिगेश सिन्हा, अनादी सिन्हा, रूपेंद्र निर्मलकर,मनी जांगड़े, बाबूलाल दीवान, हीरालाल खूंटे, मोरध्वज सिन्हा, अमृत दीवान, शकुन निषाद, योगेश्वरी दीवान, पार्वती ध्रुव, रतनी डहरिया, हेमकुमारी मन्नाडे, आशा यादव, मंजू सिन्हा, निर्मला राजपूत, लता सिन्हा, उर्मिला सिन्हा का सहयोग रहा। 

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रधान पाठक नरेश्वर डड़सेना, नंदकुमार कोसरे, अमृतलाल, आशीष ध्रुव, रसोईया दीदी लोला निषाद, पुनिया यादव,उषा साहू एवं सफाई. कर्मचारी खेमलाल सिन्हा ने आभार व्यक्त किया। यह जानकारी मेमन कुमार चंद्राकर शिक्षक ने विज्ञप्ति में दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news