बलौदा बाजार

सिग्नल तोड़ते डिवाइडर से टकराया सीमेंट से भरा ट्रक, बड़ा हादसा टल गया
21-Dec-2023 8:07 PM
सिग्नल तोड़ते डिवाइडर से टकराया सीमेंट से भरा ट्रक, बड़ा हादसा टल गया

बलौदाबाजार, 21 दिसंबर। रात एक बजे तेज रफ्तार सीमेंट से भरा ट्रक बेकाबू होकर कलेक्ट्रेट जाने वाले सडक़ पर स्थित डिवाइडर से जा टकराया, जिससे यातायात सिग्नल क्षतिग्रस्त हो गया। देर रात सडक़ सूनसान होने से बड़ा हादसा टल गया।

 जिला मुख्यालय में रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन प्रारंभ हो जाता है। रात में बहुत से चालकों के नशे में गाड़ी चलाने से दुर्घटनाएं भी घटित होती रहती है। ऐसे ही एक मामले में कलेक्ट्रेट पहुंच मार्ग पर सीमेंट से लदा तेज रफ्तार नियंत्रित ट्रक यातायात सिग्नल को क्षतिग्रस्त करते हुए डिवाइडर से जा भिड़ी। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग वहां पहुंच गए। जिसके द्वारा पुलिस में सूचना दी गई।

रात में भी बायपास से निकले भारी वाहन, उठी मांग

लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि दिन की भांति भारी वाहनों को रात्रि में भी केवल बायपास मार्ग से ही गुजरने दिया जाये तथा जिला मुख्यालय में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद किया जाए। यह भी उल्लेख है कि नगर की बीचो-बीच स्टेट वेयर हाउस के गोदाम स्थित हैं। जिससे प्रतिदिन खाध सामग्री के परिवहन हेतु बड़ी संख्या में नो एंट्री के दौरान भी भारी वाहनों का नगर में प्रवेश होता है। विशेष कर नया बस स्टैंड के समक्ष नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम तक पहुंचने भारी वाहन चालक को सदैव गलत दिशा से ही प्रवेश करना पड़ता है।

इस दौरान यातायात जाम भी स्थिति निर्मित होने के अलावा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। रात्रि 10 बजे व सुबह सडक़ों पर पैदल भ्रमण करने वाले लोग भी रात्रि में नो एंट्री खुले रहने से परेशान हैं। भ्रमण के दौरान तेज रफ्तार वाहनों के चलने धूल उडऩे की वजह से ऐसे लोग का सडक़ पर चलना भी दूरभर हो गया है। बहुत से भारी वाहन चालक नशे में धुत होकर प्रेशर हार्न का उपयोग कर वाहन चालन करते हैं। तेज कनफोड़ू हार्न की वजह से लोगों की नींद भी खलल भी उत्पन्न होती है। नगर वासियों ने रात्रि के दौरान भी भारी वाहनों को बायपास से ही गुजरने के निर्देश देने की मांग जिलाधीश से की है।

पहले भी होते रहे हैं इसी क्षेत्र में हादसे, घर से भी टकरा चुके वाहन

इसके पूर्व भी गार्डन चौक अंबेडकर चौक जिला न्यायालय के समीप का नियंत्रित ट्रेक डिवाइडर के अलावा घरों में भी जा भिड़ी है। शहर में लगातार हो रही सडक़ हादसों से आम जनता सुरक्षा को लेकर भयभीत है। दो दिन पूर्व ही पलारी में एक तेज रफ्तार यात्री बस नाले में जा घुसी थी, जिसमें छह यात्री घायल हो गए थे, वहीं ग्राम रावन में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news