बलौदा बाजार

कई मामलों में जब्त 120 वाहनों की नीलामी, 3 हजार 8 सौ से अधिक ने लिया हिस्सा
21-Dec-2023 8:26 PM
 कई मामलों में जब्त 120 वाहनों की नीलामी, 3 हजार 8 सौ से अधिक ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 दिसंबर। आबकारी एक्ट एवं छ.ग.पशु परिरक्षण अधिनियम के विभिन्न मामलों में जब्त 120 वाहनों की नीलामी  हुई, जिसमें 3 हजार 8 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

120 वाहनों के लिए 53 लाख 2 हजार 5 सौ की बोली लगाई गई। प्रक्रिया पश्चात 62 वाहनों का 23 लाख 24 हजार 450 रूपये वाहन विक्रेताओं द्वारा जमा कर दी गई। जिला दंडाधिकारी के आदेश के परिपालन में गठित 4 सदस्यीय कमेटी के निर्देशन में संपूर्ण प्रक्रिया संपादित की गई।

 विभिन्न थाना एवं चौकी में आबकारी एक्ट एवं छ.ग.पशु परिरक्षण अधिनियम में जब्त वाहनों का माननीय न्यायालय द्वारा आदेश होने उपरांत शासन के पक्ष में राजसात करने हेतु आदेशित किया गया था। राजसात वाहनों की नीलामी के लिए विधिवत विज्ञापन जारी किया गया तथा उक्त नीलामी की सूचना बलौदाबाजार पुलिस फेसबुक सहित जिले के अन्य सोशल मीडिया माध्यम के माध्यम से भी प्रसारित की गई। जिसके लिए उक्त राजसात वाहनों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित सिटी कोतवाली थाना परिसर में किया गया।

नीलामी प्रक्रिया के लिए कलेक्टर द्वारा अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। साथ ही उक्त राजसात किए गए सभी वाहनों को आम लोगों के देखने के लिए पुलिस लाइन बलौदाबाजार परिसर में रखा गया था। जिले में इस प्रकार वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पहली बार आयोजित की जा रही थी। राजसात किए गए वाहन बहुत ही अच्छी कंडीशन में एवं नए थे।

आबकारी एक्ट के मामलों में कई वाहन सोल्ड एवं कुछ किमी.चले हुये थे, जिसे विधिवत कार्यवाही एवं जप्ती कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।

इस प्रकार बहुत ही अच्छी स्थिति में दोपहिया एवं चार पहिया वाहन नीलामी के रूप में आमजनों के समक्ष प्रस्तुत हुए। जिसे लेने हेतु लोगों में एक प्रकार से होड़ लग गई थी।

नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु आम जनों के लिए दो पहिया वाहन हेतु 1 हजार रूपये एवं चार पहिया वाहन हेतु 2 हजार रूपये का डिमांड ड्राफ्ट की अनिवार्यता रखी गई थी।

जिला परिवहन अधिकारी भूपेंद्र कुमार गावड़े,महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र लुइस लकड़ा, लोक निर्माण विभाग विष्णु राम सूर्यवंशी एवं उषा ठाकुर रक्षित निरीक्षक बलौदाबाजार की 4 सदस्यीय कमेटी का गठन कर नीलामी प्रक्रिया की गई। उक्त आयोजन में प्रधान आरक्षक प्रेम निषाद एवं पिंकी कुर्रे के माध्यम से नीलामी में बारी-बारी से 01 से लेकर 120 वाहनों के लिए खुली बोली लगाई गई जिसमें 112 दो पहिया वाहन एवं 08 चार पहिया वाहन सहित कुल 120 वाहनों में कुल 3894 प्रतिभागियों द्वारा बोली लगाई गई।

संपूर्ण प्रक्रिया में लोगो द्वारा कुल 53 लाख 2 हजार 5 सौ रूपये की बोली लगाई गई। नीलामी में सबसे बड़ी बोली के रूप में एक बोलेरो वाहन पर 6 लाख 10 हजार रू.की बोली लगाई गई। नीलामी प्रक्रिया सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर देर रात 8 बजे तक लगातार चलती रही। जिसमें भारी उत्साह एवं जोश से लोग कडक़ड़ाती ठंड में भी बोली लगाने के लिए अड़े रहे। नीलामी प्रक्रिया पश्चात 62 वाहनों के खरीदारों से 23 लाख 24 हजार 450 रूपये की राशि तत्काल मौके पर ही प्राप्त हो गई है।

 नीलामी प्रक्रिया पश्चात उपस्थित आरटीओ अधिकारियों एवं सउनि अश्वनी पडवार द्वारा मौके पर ही वाहनों का समस्त कागजी कार्यवाही पूर्ण किया जा रहा था। इस प्रकार जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में सफलतापूर्वक प्रथम बार इस प्रकार नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें नीलामी राशि के रूप में कुल 53 लाख 2 हजार 5 सौ रूपये की राशि राजस्व राशि के रूप में शासन के खाते में प्राप्त होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news