बलौदा बाजार

सफ़लता और असफलता की पहचान मात्र एकाग्रता में निहित-गौतम भादुड़ी
23-Dec-2023 9:06 PM
सफ़लता और असफलता की पहचान मात्र एकाग्रता में निहित-गौतम भादुड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाज़ार,  23 दिसंबर।  सफ़लता और असफलता की पहचान मात्र एकाग्रता में निहित है। हम जितना एकाग्र होकर अपने कार्यों को संपादित करेगें, उतनी सफलता हमारे हाथों में होगी। उक्त बातें जिला अभिभाषक संघ बलौदा बाज़ार द्वारा आयोजित सेमिनार में न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर ने मुख्य आतिथ्य की आसंदी से कही।

 श्री भादुड़ी ने ड्डस्र1शष्ड्डष्4 - ह्लशशद्यह्य & ह्यद्मद्बद्यद्यह्य विषय पर आयोजित सेमिनार पर विचार रखते हुए आगे बताया कि विधि व्यवसाय की प्रक्रिया वैज्ञानिक विधि पर आधारित है तार्किक और बौद्धिक होने से सभी नियम और कानून वैज्ञानिक आधार पर पोषित है।अधिवक्ता समाज का प्रतिष्ठित पद है अधिवक्ता के रूप में हम जितना विधि के नियमो, पोशाक, न्यायालय को सम्मान देंगे वो सम्मान हमे लौटकर मिलेगा। अधिवक्ता का सम्मान क्षणिक नहीं प्राप्त होता। एक लंबे समय की मेहनत, फोकस के बाद ही अधिवक्ता को सफलता प्राप्त होती है। प्रकरण में नियमित अध्ययन, लगातार पढ़ाई, सजगता और न्यायालय की मर्यादा का पालन अच्छे अधिवक्ता के गुण है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपास्थित न्यायमूर्ति राकेश मोहन पांडेय ने महती सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधि व्यवसाय में एक अधिवक्ता जीवन पर्यंत मेहनत करता है विषयो पर लगातार अध्ययन से ही सफल अधिवक्ता बनता है पहले साधन संसाधन का अभाव था परंतु आधुनिक दौर में ई लाइब्रेरी, ई कोर्ट,इंटरनेट सुप्रीम कोर्ट के नए नियमों और प्रयोग से विधि व्यवसाय में आने वाले अधिवक्ता को एक सहज और सरल मार्ग प्राप्त हुआ है । लगन के साथ मेहनत से विधि व्यवसाय में बडी सफलता प्राप्त किया जा सकता है। उक्त विषय पर वक्ता के रूप में शैलेन्द्र दुबे वरिष्ठ अधिवक्ता छ: ग उच्च न्यायालय बिलासपुर, दिनेश तिवारी अधिवक्ता बलौदाबाज़ार ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला एवम सत्र न्यायाधीश राकेश बिहारी घोरे एवम अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मो शारिक खान ने किया। उक्त अवसर पर जिले के समस्त न्यायाधीश गण विशेष रूप से उपस्थित थे।

इसके पूर्व अतिथि गणों के आगमन पर जिला अभिभाषक संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अतिथिगणों द्वारा माता सरस्वती के छाया चित्र की पूजा अर्चना एवम दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का विधिवत शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात समस्त पदाधिकारी एवम अधिवक्ता गणों द्वारा अथिति गणों का आत्मीय स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि ने जिला अभिभाषक संघ बलौदाबाज़ार द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता अधिवक्ता एकादश बलौदाबाज़ार, उपविजेता न्यायाधीश एकादश बलौदाबाज़ार, तृतीय स्थान पाने वाले कर्मचारी संघ भाटापारा, मैन आफ द मैच अंचल महान अधिवक्ता, मैन ऑफ द टूर्नामेंट प्रशांत पराशर विशेष न्यायाधीश को नकद राशि एवम ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। विशेष सहयोग हेतु अधिवक्ता सुरेश यदु, सुश्री सीमा रानी करीम, सत्यप्रकाश वर्मा , विकाश गुप्ता, वीरेंद्र यादव को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर बी पी सिंह ने भी संबोधित किया। अभिनंदन पत्र वाचन और कार्यक्रम का संचालन सचिव गणेश शंकर साहू अधिवक्ता एवम आभार प्रर्दशन अध्यक्ष मो शारिक खान अधिवक्ता ने किया। कार्यक्रम में सुर ओ चंदम संगीत एकेडमी के सदस्यों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत सहित अन्य गीत की प्रस्तुति दी गई। उक्त अवसर पर संघ के पदाधिकारी उपाध्यक्ष द्वय रमेश पटेल, नंदिनी वर्मा, कोषाध्यक्ष राम सहाय जान, सहसचिव सूर्य प्रकाश पुरैना, क्रीड़ा सचिव मिथलेश ओझा, पुस्तकालय प्रभारी राजेंद्र पटेल, कार्यकारणी सदस्य शिवनरेश मिश्रा, शारदा सोनी, पालेश्वर साहू, सहित समस्त अधिवक्ता, गणमान्य नागरिक,कर्मचारी गण, उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news