बलौदा बाजार

संयुक्त सचिव ने हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने किया प्रेरित
24-Dec-2023 5:42 PM
संयुक्त सचिव ने हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने किया प्रेरित

मरदा शिविर में हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 दिसंबर। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को बलौदाबाजार विकासखण्ड के मरदा में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारत सरकार पेट्रोलियम मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं जिले के प्रभारी अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा आशीष जोशी शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने विभागीय स्टाल का अवलोकन किया तथा उपस्थित हितग्राहियों एवं ग्रामीणों से चर्चा की और सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर में कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों को स्पेयर पम्प, खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 7 हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा नया उद्देश्य,नई दिशा एवं नई ऊर्जा देने का कार्य कर रही है। विकसित भारत बनाने के लिए सभी लोगों को संकल्पित होना होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की सभी योजनाएं हर जनमानस तक पहुंचे तथा पात्रता रखने वाले हितग्राही को लाभ मिले यही इस यात्रा का उद्देश्य है। यहां विभगो द्वारा स्टाल लगाया गया है जहां जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी जरूर लें। योजना का लाभ लेकर जीवन मे जो परिवर्तन आया उसके बारे में हितग्रही खुद अपने अनुभव यहां साझा कर रहे है।

शिविर में धरती कहे पुकार अन्तर्गत रासायनिक खाद के उपयोग से मिट्टी के सेहत पर पडऩे वाले दुष्परिणाम से सम्बंधित नाटिका का मंचन किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी अन्तर्गत यशोदा साहू ने मिट्टी परीक्षण, लेख राम साहू ने जैविक खेती, जीवन लाल जांगड़े ने पीएम आवास, भुवनेश्वरी साहू ने स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित अनुभव साझा की।

शिविर में कृषि, खाद्य, कृषि विज्ञान केंद्र, बैंक, मत्स्य, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, एनआरएलएम आदि विभगों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news