बलौदा बाजार

अब घर बैठे बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड
24-Dec-2023 5:43 PM
अब घर बैठे बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,  24 दिसंबर। अब आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शासकीय अस्पताल या फिर इस चॉइस सेंटर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बल्कि हितग्राही स्वयं घर बैठे अपने मोबाईल से आसान फॉर्म भरकर बना सकेंगे। मरीजों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान कार्ड सेवा को और भी अपग्रेड कर दिया है। पोर्टल या राशन कार्ड से संबद्ध मोबाइल नंबर से लागिन करके अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे बना सकेंगे।केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए बनाए गए से पोर्टल को अपग्रेड कर दिया है.इसके लिए पात्रों को पहले अपने नंबर से वेबसाइट को खोलना होगा.आगे पात्रता होने पर दिए गए विकल्प अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड या परिवार के नए सदस्यों का नाम जोड़ सकेंगे।

गौरतलब है की केंद्र सरकार बीपीएल परिवार के लिए 5 लाख रूपये तक इलाज की योजना एक ही सर्वर से ऑपरेट होती है. इस वजह से हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड कार्ड घर बैठे बन सकेंगे। इसके साथ ही जि़ले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत में शिविर लगा कर आयुष्मान पंजीयन किया जा रहा है। जिसमें कोई भी व्यक्ति आकर अपना पंजीयन करा सकता है।

बलौदाबाजार भाटापारा जिले में आयुष्मान कार्ड के पात्रों को से संख्या लक्ष्य निर्धारित 12 लाख 69 हजार 691 है। इसमे से 9 लाख 80 हजार 709 कार्ड बन चुके हैं। पूर्व में किए गए आयुष्मान पंजीयन का पीवीसी आयुष्मान कार्ड जि़ले को राज्य से 1 लाख 67हजार पीवीसी कार्ड प्राप्त हुए है इन पीवीसी कार्ड का वितरण भी आधार बायो ऑथेंटिकेशन के माध्यम से जि़ले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नि:शुल्क किया जा रहा है।

वर्तमान में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शासकीय अस्पताल या चॉइस सेंटर जाना पड़ता था। जहा पर कार्ड बनाने में थोड़ा समय लगता था। जिसे देखेते हुए केंद्र सरकार ने अब इस सुविधा को अपग्रेट किया हैं। आम जन अब घर बैठे ही इसका लाभ उठा सकते हैं।

कैसे बनाएं आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि सर्वप्रथम आयुष्यान ऐप प्लस आधार लिंक पेज का चुनाव कर आधार लिंक करे। आयुष्यान लॉगिन पर जाएं विकल्प चुनें,मोबाईल नंबर दर्ज कर,ओटीपी डालकर लॉगिन करे। इसके बाद दूसरा विकल्प आएगा जिस पर स्टेट, राशन कार्ड, फैमिली आईडी,जिला राशन नंबर दर्ज करें। यदि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल उपलब्ध है तो आधार ओटीपी विकल्प का चयन करें। यदि आधार लिंक मोबाइल उपलब्ध न हो तो फेस ओथ विकल्प का चयन करें।यदि,फिंगरप्रिंट डिवाइस उपलब्ध हो तो फिंगरप्रिंट का चयन करें और प्रक्रिया पूर्ण करें। इसके बाद कैप्चर फोटो का विकल्प पर जाकर अपना क्लोजअप फोटो कैप्चर करें पश्चात मोबाइल नंबर व एड्रेस की जानकारी भरकर सबमिट बटन दबाए। अप्रूवल होने की प्रतीक्षा करें। अप्रूवल होने के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news