बलौदा बाजार

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने पंजीयन शुरू
24-Dec-2023 5:45 PM
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने पंजीयन शुरू

बलौदाबाजार, 24 दिसंबर। पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप में कर उन्हें लाभ प्रदान करना कौशल उन्नयन, आधुनिक औजार प्रदान करना तथा संपार्शि्वक ऋण प्रदान करना है।

 इस योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो गया है। पंजीयन लोकसेवा केंद्र के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा पोर्टल या मोबाइल एप्प पर आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आबश्यक दस्तावेज जैसे आधार, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड बैंक विवरण से किया जाएगा। यह पंजीकरण पूर्णत: नि:शुल्क है।

जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र से प्रप्त जानकारी के अनुसार पीएम विश्वकर्मा योजना में पंजीयन के लिए बलौदाबाजार- भाटापारा जिले को 10400 का लक्ष्य मिला है।

शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए जनपदों के मुख्य कार्यपालन। अधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को योजना के तहत पात्र कारागारों का चिन्हांकन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं हितग्राहियों का प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत चिन्हित एवं प्रमाणित हितग्राहियों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें प्रति प्रशिक्षणार्थी 500 रुपये प्रतिदिन के मान से मानदेय राशि दी जाएगी। प्रशिक्षित हितग्राहियों को ई वाउचर या ई रूपी के माध्यम से 15 हजार रुपये तक टूल किट प्रदाय किये जायेंगे। 5 प्रतिशत रियायती व्याज पर ऋण सहायता 18 महीने के पुनर्भुगतान के पहली किश्त एक लाख रुपये तक एवं 30 महीने की पुनर्भुगतान के लिए दूसरी किश्त 2 लाख रुपये तक उपलब्ध कराया जाएगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिसमें कारीगर, शिल्पी, बुनकर, टेलरिंग, कारपेंटर, लोहार, शस्त्रसाज, लोहे का औजार निर्माता, ताला साज, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, चर्मकार, राजमिस्त्री, टोकरी, चटाई झाड़ू निर्माण, खिलौने बनाने वाले,मालाकार, नाई, धोबी एवं मछली जाल निर्माता आदि को लाभान्वित किया जाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news