बलौदा बाजार

शतप्रतिशत हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का करें प्रयास - जोशी
24-Dec-2023 5:52 PM
शतप्रतिशत हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का करें प्रयास - जोशी

बलौदाबाजार, 24 दिसंबर। भारत सरकार पेट्रोलियम मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं जिले के प्रभारी अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा आशीष जोशी ने शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं की पहुंच शतप्रतिशत हितग्राहियों तक पहुंचने भरसक प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में संयुक्त सचिव ने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी से सम्बंधित जानकारी तथा पोर्टल में प्रविष्टि की जानकारी ली। उन्होंने संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में यदि किसी योजना से सम्बंधित कोई समस्या हो तो उसे बताने कहा ताकि उसका समाधान समुचित रूप से किया जा सके। जिले में एक ही एलईडी वैन होने तथा 3 से4 वैन की आवश्यकता होने की जानकारी देने पर उन्होंने अतिरिक्त वैन के लिए आबश्यक कार्यवाही करने कहा। श्री जोशी ने कहा कि प्रत्येक गांव को योजना से परिपूर्ण करना है । इसके लिए हर योजना के सभी हितग्राही तक योजना का लाभ पहुंचाना है।

उन्होंने जिले में मत्स्य पालन तथा उद्यानिकी के क्षेत्र में उद्यमिता बढ़ाने पर विसनेश जोर दिया।

बैहक में कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ, पशु चिकित्सा, खाद्य, एनआरएलएम, आदि विभागों द्वारा संचालित केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news