बलौदा बाजार

श्री सर्वेश्वरी समूह ने बांटे कम्बल
24-Dec-2023 5:58 PM
श्री सर्वेश्वरी समूह ने बांटे कम्बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 24 दिसंबर। श्री सर्वश्वरी समूह शाखा भाटापारा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शीत ऋतु मे जरूरतमंद लोगों में 263 कम्बल का नि:शुल्क वितरण किया गया। यह वितरण  भाटापारा से 200 किमी. दूर चिल्फी घाटी से और आगे मध्यप्रदेश की सीमा के आस-पास के जंगलों में बैगा जनजाति में किया गया। वितरण पूर्व सर्वे पश्चात चिन्हित लोगों को कंबल दिया गया।

क्षेत्र विशेष वन अधिकारी जितेन्द्र कुमार चौहान के माध्यम से सर्वे करवाकर उन्हीं के मार्गदर्शन में कम्बल वितरण के कार्यों को संपादित किया गया। इस कार्य की सफलता में ससूह शाखा के सभी सदस्यों का योगदान अतुल्यनीय था।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा भाटापारा द्वारा  21 दिसंबर  को बालक-बालिका नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 206 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर तत्काल दवा उपलब्ध करवायी गई। यह कार्य बलौदाबाजार के शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर आदर्श साहू के द्वारा किया गया ।  गंभीर रुप से अस्वस्थ्य 4 बच्चों को डॉक्टर के द्वारा अपने पालकों के साथ बलौदाबाजार बुलाया गया । जहां पर विभिन्न जांच के उपरांत उनका नि:शुल्क इलाज प्रारंभ किया जायेगा। इस शिविर को सफल बनाने में साहू मेडिकल स्टोर बलौदाबाजार के प्रोप्राइटर नंदकुमार साहू का योगदान सराहनीय रहा। शिविर समापन पश्चात समूह शाखा मंत्री दीपक ठाकुर के द्वारा डॉ. आदर्श साहू जी व उनकी टीम के सदस्य नंदकुमार साहू, डोमेन्द्र साहू, गोवर्धन वर्मा, रोहित महाराज को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

डॉ. आदर्श साहू ने आभार स्वरुप अपने संबोधन में कहा कि मेरे पिता डॉ. के.के. साहू पर बड़े सरकार जी का व मुझ पर गुरुपद बाबा जी की असीम कृपा है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां अपनी सेवायें दे रहा हूँ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news