बलौदा बाजार

अवैध कब्जाधारियों ने फिर किया अतिक्रमण
24-Dec-2023 6:01 PM
अवैध कब्जाधारियों ने फिर किया अतिक्रमण

प्रशासन ने हटाई थी सडक़ किनारे की दुकानें और सब्जी पसरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 दिसंबर। प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी मुहिम को अभी सप्ताह भर भी पूरा नहीं हो पाया कि अतिक्रमणकरियों ने फिर से अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया।

 उजड़े मटन मार्केट के सामने सडक़ पर ही फिर से मटन मार्केट लगने लगा है। जो मटन मार्केट सडक़ के कुछ दूर पर थी, वह सडक़ के बिल्कुल किनारे आ गया। ऐसे में अब लोगों की परेशानियां पहले से और बढ़ गई है।  सब्जी बेचने वाले के लिए बने नए और पुराने मिलकर 150 से अधिक चबूतरे खाली पड़े हैं और सब्जी बेचने वाले दुकानदार सब्जी बेचने फिर से सडक़ों के किनारे दुकान लगा रहे हैं।

चाहे मुख्य मार्ग के चखना सेंटर और बिरयानी सेंटर हो या शहर के बाजार, अतिक्रमणकारी कहीं नहीं रुके हैं, वापस फिर से उन्होंने अपना कब्जा जमा लिया। शनिवार की दोपहर तक हालात फिर पहले जैसा हो चुका चुके थे। यदि कुछ बचा तो सिर्फ अतिक्रमण हटाने के दौरान निकला मलमा जो सडक़ पर फैला हुआ था, जिससे नगर पालिका ने साफ नहीं किया।

नगर पालिका सीएमओ भोला सिंह ठाकुर का कहना है कि राजस्व प्रशासन नगर पालिका व पुलिस विभाग की ये संयुक्त कार्रवाई थी। राजस्व विभाग कहेगा तो दोबारा कार्रवाई करेंगे।  वहीं तहसीलदार राजू पटेल का कहना है कि अभियान में हम कानून व्यवस्था संभालने के लिए होते हैं। शहर को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी नगर पालिका की होती है। वह नगर पालिका फिर से कार्यवाही करेंगे तो हम उसमें में शामिल होंगे।

10 एकड़ शासकीय जमीन पर कब्जा

राजस्व विभाग के सूत्रों के अनुसार शहर की लगभग 10 एकड़ बेस कीमती शासकीय जमीन अवैध कब्जा धारी के चपेट में आ चुकी है। इसमें 3 एकड़ पर सामाजिक संगठन व 7 एकड़ पर अन्य लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसमें से कुछ सामाजिक संगठनों को आवंटित भी हो गया तो 28 लोगों को व्यवस्थापन के नाम पर जमीन दे दी गई है।

सरकार बदलने के बाद चला था अभियान

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही प्रशासन नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण विरोधी चलाया। इस दौरान शहर के सब्जी बाजार चिकन मटन मार्केट मुख्य मार्ग तक की अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण हटाया गया था। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने की बाद के शहर में चली जेसीबी से सडक़े चौड़ी हो गई और यह क्षेत्र खुला हुआ नजर आने लगा।लेकिन अभियान की मुहिम को थमें सप्ताह भर भी नहीं बीते थे कि अतिक्रमणकारियों ने भी पहले की तरह से अपने कब्जे जमाने शुरू कर दिए। शहर में तोड़ी गई सब्जी की दुकान फिर से जमकर तैयार सज कर तैयार हो गई तो इधर गुमटियों पर लगाई गई दुकान में फिर सडक़ों पर सज गई। इसके अलावा शहर के मुख्य मार्ग कन्यशाला के पास हटाए गए कब्जे पहले से और अतिक्रमण दिखने लगे हैं।

पट्टे और कब्जा की जांच नहीं कराई गई

सन 1884 1998 तथा 2002 में शासकीय जमीनों पर सालों से कब्जा लोगों को पट्टा वितरण किया गया। आज 21 साल बीत जाने के बाद स्थानिक प्रशासन ने इसके पास कितनी साइज वह अवैध पत्ता है वह कौन बिना पट्टे की ही कब्जा कर लिया है इसका कभी सर्वे ही नहीं कराया। पट्टे में जिन्हें 200 वर्ग जमीन मिली है वह 400 फीट वर्ग फीट पर कब्जा कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news