बलौदा बाजार

विकसित भारत संकल्प यात्रा: 26 तक 54 गांवों में होगा शिविर
25-Dec-2023 6:49 PM
 विकसित भारत संकल्प यात्रा: 26 तक 54 गांवों में होगा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 दिसंबर। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की रूट चार्ट निर्धारित कर दी गई है। 20 दिसंबर को 10 बजे से सेम्हराडीह, 2 बजे से रिसदा, 21 दिसंबर को 10 बजे से डमरू, 2 बजे से रसेड़ी, 22 दिसंबर को 10 बजे से लटुवा, 2 बजे से पनगांव में शिविर आयोजित किया गया।

इस संबंध में नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने बताया कि 19 दिसंबर से लेकर 26 जनवरी तक 54 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन होगा। जिसके तहत 27 दिसंबर को 10 बजे से अहिल्दा, 2 बजे से सरखोर, 28 दिसंबर को 10 बजे से डोंगरीडीह, 2 बजे से भालूकोना, 29 दिसंबर को 10 बजे से बगबुड़ा, 2 बजे से धाराशिव, 1 जनवरी को 10 बजे से अमेरा, 2 बजे से छेरकापुर, 2 जनवरी को 10 बजे से कोसमंदी, 2 बजे से दतान प, 3 जनवरी को 10 बजे से जोराडबरी, 2 बजे से ओड़ान, 4 जनवरी को 10 बजे से वटगन, 2 बजे से तेलासी, 5 जनवरी को 10 बजे से जारा, 2 बजे से ससहा, 8 जनवरी को 10 बजे से बनसांकरा, 2 बजे से कचलोन, 9 जनवरी को 10 बजे से चौरेंगा, 2 बजे से दामाखेड़ा, 10 जनवरी को 10 बजे से हिरमी, 2 बजे से कुथरौद, 11 जनवरी को 10 बजे से रावन, 2 बजे से मोहरा, 12 जनवरी को 10 बजे से जरौद, 2 बजे से कोलिहा, 15 जनवरी को 10 बजे से दतरेंगी, 2 बजे से तरेंगा, 16 जनवरी को 10 बजे से कडार, 2 बजे से देवरी, 17 जनवरी को 10 बजे से टोनाटार, 2 बजे से मोपर, 18 जनवरी को 10 बजे से कोदवा, 2 बजे से सिंगारपुर, 19 जनवरी को 10 बजे से मोपका, 2 बजे से करहीबाजार, 22 जनवरी को 11 बजे से 2 बजे से पिसीद, 2.30 बजे से सेल, 23 जनवरी को 11 बजे से सर्वा, 2.30 बजे से कटगी, 24 जनवरी को 11 बजे से गिरौद, 2.30 बजे से मटिया, 25 जनवरी को 11 बजे हसुवा, 2.30 बजे से बलौदा, 26 जनवरी को 11 बजे से कुम्हारी, 2.30 बजे पहंदा में आयोजित होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news