बलौदा बाजार

नगर में बनेगा अटल चौक-टंकराम
25-Dec-2023 6:51 PM
नगर में बनेगा अटल चौक-टंकराम

रैली निकाल किया जागरूक, चलाया स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 दिसंबर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती पर 25 दिसम्बर को जिले में सुशासन दिवस मनाया गया। गार्डन चौक बलौदाबाजार में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री एवं बलौदाबाजार विधायक टंकराम वर्मा शामिल हुए। सर्व प्रथम स्व अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात सुशासन की शपथ ली गई।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल की मांग पर कैबिनेट मंत्री वर्मा ने बलौदाबाजार नगर में अटल चौक निर्माण की घोषणा की। इसके पूर्व कलेक्टर डीएफओ मयंक अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्रों द्वारा गार्डन चौक से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली दशहरा मैदान से वापस गार्डन चौक में समपन्न हुआ। इसके पश्चात स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत सडक़ किनारे एवं षष्ठी मंदिर प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री वर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश की सेवा में सबको अपना पूरा योगदान देना होगा, प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने में फल की चिंता किये बगैर काम करते रहने पर ज्यादा जोर देना होगा।

उन्होंने कहा कि स्व अटल बिहारी बाजपेयी ने रायपुर के दानी गर्ल्स हाई स्कूल में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ राज्य उन्ही की देन है। स्व बाजपेयी का एक ही सपना था कि देश के दीन- दुखियों का मदद कैसे हो। अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक योजना को कैसे पहुंचाया जाए। वाजपेयीजी ने परमाणु परीक्षण कर देश का लोहा विश्व में मनवाया। उन्होंने कहा कि 15 साल में हमारी सरकार ने प्रदेश का चहुँमुखी विकास किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करना है। हम सब संकल्प लें कि इस प्रदेश एवं देश की सेवा में योगदान दें।

कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डॉ.सनम जांगड़े ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, विजय केशरवानी, नरेश केशरवानी, नीलम सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news