बस्तर

पांच दिनी योग उत्सव का समापन
27-Dec-2023 9:13 PM
पांच दिनी योग उत्सव का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 दिसम्बर।
रोटरी क्लब और आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग उत्सव का आज रोटरी हॉल में समापन किया गया। इस योग उत्सव का शहर वासियों ने लाभ लिया।

इस शिविर के बारे में संस्था अध्यक्ष दिनेश कागोत ने बताया कि योग प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है यह हमारे बदलती जीवन शैली में शरीर को स्वस्थ रहने मे मदद करता है।

कार्यक्रम चेयरमैन विवेक सोनी ने कहा कि सर्दियों मे योग का अलग फायदा होता है इस योग उत्सव मे योग के फायदे और योग करने के तरीकों को सरल तरीको में बताया गया।

आर्ट ऑफ लिविंग के आश्विन मग्गू ने योग के मंत्र को आसन और ध्यान के रूप में बताया।

कार्यक्रम के अंत शहर वासियों ने इस योग उत्सव के अनुभव को आपस में साझा किया। क्लब द्वारा शहर में योग के क्षेत्र मे योगदान देने वाले को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। सभी ने रोटरी क्लब के योग उत्सव की सराहना की और इसे नियमित करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन अमित जैन ने किया और आभार संग्राम सिंह राणा ने व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news