बलौदा बाजार

नया वर्ष-नई सरकार, जिलावासियों को ढेर सारी उम्मीदें
01-Jan-2024 7:14 PM
नया वर्ष-नई सरकार, जिलावासियों को ढेर सारी उम्मीदें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 जनवरी। हाईटेक बस स्टैंड व ट्रांसपोर्ट नगर की वर्षों पुराना बस स्टैंड वर्तमान में शहर के सक्रिय मुख्य मार्ग पर स्थित है। बसों के आवागमन की वजह से मुख्यालय की सडक़ों पर जाम की स्थिति निर्मित होने के अलावा दुर्घटनाएं भी घटित होती रहती है। इसी प्रकार जिला मुख्यालय के आसपास गुजरने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर यात्री वाहनों के अलावा सीमेंट संयंत्रों की भारी वाहनों का अत्यधिक दबाव बना रहता है।

 सर्वाधिक विकट स्थिति बलौदाबाजार सिमगा मार्ग की है।

इस मार्ग पर 5-5 सीमेंट संयंत्र सीमेंट संयंत्र स्थित है। इसके चलते वाहनों का रेलमपेल इस मार्ग पर लगा रहता है। कई बार दो से तीन घटे जाम में फंस कर आमजन हलाकान होते हैं।

वर्तमान में बलौदाबाजार से निपनिया तक उच्च स्तरीय सडक़ का निर्माण हो चुका है, परंतु यह मार्ग बाईपास से अब तक नहीं जुड़ पाया है। इसके चलते भारी वाहनों को पुराने बस स्टैंड के सकरे मार्ग से गुजरना पड़ता हैं।

 यदि भरसेली भरसेला सोनपुरी शुक्ला भाटा के पीएमजीएसवाय सडक़ का चौड़ीकरण कर इसे लगवा तक जोड़ दिया जाए तो निश्चित ही नगर वासियों को राहत मिलने के अलावा भारी वाहन चालकों को की समस्या का निदान भी हो सकेगा।

पुरातत्व संग्रहालय व कार्यालय की स्थापना हो

पर्यटन के नक्शे में बलौदाबाजार जिला का राज्य में अपना पृथक स्थान है। यही नहीं जिले के कई स्थानों पर पुरातत्व महत्व के मूर्तियां व अन्य वस्तुएं यत्र-तत्र बिखरी हुई नजर आती है। जिला मुख्यालय में पर्यटन विभाग के कार्यालय के अलावा पुरातत्व संग्रहालय व इसका कार्यालय स्थापित किया जाए तो इतिहास में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण सौगात साबित होगा। इसके अलावा दुर्ग पाटन नया रायपुर बलौदाबाजार शिवरीनारायण जैजैपुर होते हुए खरसिया तक रेल निर्माण भी बहुत प्रतिश्चित है।

पूर्व सरकार के कार्यकाल में योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई थी। यदि इस रेल मार्ग का निर्माण हो जाता है तो सीमेंट संयंत्रों के मालवाहन के अलावा आम जनों को भी लाभ मिलेगा। रायपुर बलौदाबाजार की दूरी नेशनल हाईवे 130 बी के संधारण का कार्य वर्षों से लंबी पड़ा हुआ है। जर्जर होती जा रही सडक़ों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं भी घटित हो रही हैं। विभाग का कार्यालय के नाम पर केवल ओपचारिकता निभाई जा रही है।

वर्तमान में एनएच कार्यालय की स्थापना की आवश्यकता है। यद्यपि केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति बलौदाबाजार जिले को प्राप्त हो चुकी है परंतु राजनीतिक खींचतन की वजह से अब तक विद्यालय के निर्माण हेतु अपेक्षित पहल नहीं हो पाई है। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में जिला के विद्यार्थियों को लाभांवित करने की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था शिक्षा महाविद्यालय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल नर्सिंग महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने के अलावा यहां पूर्व से स्थित लाइवलीहुड  कॉलेज पॉलिटेक्निक कॉलेज में व्यवस्था दुरुस्त करने की आवश्यकता है। जिलावासियों को प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार से इस दिशा में बेहतर कार्य की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news