बस्तर

नए कानून के विरोध में चालक सडक़ पर, जाम
01-Jan-2024 7:22 PM
नए कानून के विरोध में  चालक सडक़ पर, जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 1 जनवरी। नववर्ष के पहले ही दिन बस्तर जिले में वाहन चालक संघ के द्वारा लाए गए कानून को लेकर विरोध शुरू कर दिया गया है, जिसके चलते गीदम रोड में जाम लग गई। वाहनों की आवाजाही बंद होने से गाडिय़ां सडक़ों पर खड़ी हो गई, जिसके चलते लंबा जाम लग गया। इस हड़ताल से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा निजी वाहन चालक ने भी इस हड़ताल में अपना समर्थन दिया है।

मामले के बारे में वाहन चालकों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आईपीसी की धारा में बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत बस ड्राइवर्स हिट एंड रन के नए कानून लागू किया गया है, ऐसे में अगर कोई भी ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद भाग जाता है, तो उसके खिलाफ 5 लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान किया है।

इसी का प्रदेशभर में बस संगठन ने विरोध किया है। ये हड़ताल 3 जनवरी तक जारी रहेगी।

 जब तक बस ड्राइवर की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहने की बात कहीं जा रही है। देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ शहर के गीदम रोड में ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवरों ने धरना शुरू किया।

बताया जा रहा है कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news