बिलासपुर

अपराधों पर नियंत्रण व विवेचना में आगे रही बिलासुर पुलिस
03-Jan-2024 1:11 PM
अपराधों पर नियंत्रण व विवेचना में आगे रही बिलासुर पुलिस

नशे के खिलाफ अभियान निजात को मिली बड़ी सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 जनवरी।
गुजरे वर्ष 2023 में गंभीर और संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण में जिले की पुलिस को सफलता मिली। दर्ज अपराधों में भी अधिकांश की जांच पूरी कर ली गई। हत्या के भी 34 मामलों में से केवल 3 लंबित हैं। नशे के विरुद्ध चलाये गए निजात अभियान की अपराधों की रोकथाम में बड़ी भूमिका रही।

वर्ष 2023 का लेखा-जोखा पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सालभर में कुल 12902 अपराध पंजीबद्ध जिनमें केवल 931 अपराध लंबित है, लंबित अपराध का प्रतिशत 7.21 है। निजात अभियान के दौरान कुल आईपीसी के पंजीबद्ध अपराधों में 20 प्रतिशत की कमी आई। इस दौरान मारपीट में 10 प्रतिशत, चाकूबाजी में 57 प्रतिशत, आर्म्स एक्ट में 8 प्रतिशत, हत्या के प्रकरण में 47 प्रतिशत, हत्या के प्रयास में 64 प्रतिशत, चोरी-नकबजनी में 23 प्रतिशत, बलात्कार में 35 प्रतिशत, छेड़छाड़ एवं यौन उत्पीडऩ में 41 प्रतिशत की कमी आई। नशे पर शिकंजा कसने के लिये 174 एनडीपीएस के मामले दर्ज किए गए जिसमें 240 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसमें 1 करोड़ रुपये से अधिक के नशीले पदार्थो को जप्त किया गया। इसी तरह आबकारी एक्ट के तहत 4519 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 659 आरोपियों को गैर जमानती धारा में जेल भेजा गया।

निजात अभियान के तहत माह फरवरी से दिसम्बर तक कुल आबकारी एवं एनडीपीएस प्रकरणों में 4,359 आरोपी गिरफ्तार किए गए जिसमें 753 व्यक्तियों को गैरजामनती धाराओं में जेल भेजा गया। इनसे कुल 1 करोड़ 67 लाख रुपये के नशीले पदार्थो को जब्त किया गया।

बीते वर्ष थाना सिविल लाईन के 40 लाख रुपये के ऑनलाईन फ्रॉड के मामले में आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। थाना सरकंडा के 7 लाख रूपये के ऑनलाईन फ्रॉड के मामले में आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार कर प्रार्थी के खाते में 03 लाख रुपये लौटाए जाने का न्यायालय से आदेश प्राप्त किया गया। महादेव एप एवं ऑनलाईन सट्टा के मामले में 10 लाख रुपये नगद एवं करोड़ो रूपये के बैंक एकाउंट को सीज किया गया। 

चकरभाठा के बोदरी में अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को फेक दिया था, जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मस्तूरी में आरोपियों द्वारा षडयंत्रपूर्वक बिलासपुर से बाहर काम के बहाने बुलाकर हत्या की गई जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना पचपेड़ी के अंतर्गत हत्या कर गली में शव फेक दिया गया था जिसमें अज्ञात आरोपियों को पहचान कर गिरफ्तार किया गया।थाना सिरगिट्टी में कोचिंग में पढ़ रहे युवक की हत्या कर शव को फेक दिया गया था जिसमें आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया।

छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में चोरी एवं नकबजनी के आरोपी लोकेश श्रीवास को बिलासपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर 18 कि.ग्रा. सोना, 12.50 लाख नगद तथा 80 लाख रुपये का जिम का सामान जब्त किया गया। थाना पचपेड़ी में 12 लाख रुपये चोरी किये गये थे जिसमें आरोपी को पकडक़र रकम जप्त की गई। एटीएम टेम्परिंग गैंग को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। चोरी कर सोने के गोल्ड लोन लेकर फरार होनें वाले 05 अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार कर 14 लाख रुपये से अधिक माल जप्त किया गया।

इसी दौरान महिलाओं को झांसा देकर उनके पहने हुए गहनों को लूटने वाले दिल्ली की गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया एवं 10 लाख रुपये से अधिक का सामान जब्त किया गया।

सिटी कोतवाली में एक व्यक्ति से 05 लाख रूपये लूट करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 05 लाख रूपये जप्त किया गया। थाना सरकंडा के बैंक कर्मचारी से 2.50 लाख रूपये लूट करने वाले पति-पत्नी को रेल्वे स्टेशन पेण्ड्रारोड़ से गिरफ्तार किया गया। धारा 185 एमव्ही एक्ट की कुल कार्रवाई 1373 की गई। कोटपा अधिनियम के अंतर्गत सबसे अधिक 650 कार्रवाई की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news