बिलासपुर

सिम्स में 20 वाटर कूलर और 3 सीटर वाली 85 कुर्सियां लगी
03-Jan-2024 3:09 PM
सिम्स में 20 वाटर कूलर और   3 सीटर वाली 85 कुर्सियां लगी

हाईकोर्ट की फटकार के बाद सुधार की कोशिश में प्रबंधन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 3 जनवरी। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सिम्स चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार की कोशिश हो रही है। इसी क्रम में  संभाग के इस सबसे बड़े अस्पताल में पीने के पानी के लिए 2 नग बड़े 40 लीटर क्षमता वाले वाटर कूलर लगाये गए। इनकी संख्या अब बढक़र  20 हो गई है। बैठक व्यवस्था सहित डस्टबिन, वाटर कूलर, साफ-सफाई की व्यवस्था में भी सुधार किया गया है।

अस्पताल में तीन सीटर स्टील की 85 कुर्सियां लगाई गई है, जिसमें 255 व्यक्तियों की बैठक व्यवस्था हैं। तीन सीट वाली 15 और कुर्सियां जल्द ही आने वाली है। इनमें से 35 कुर्सियां चिकित्सालय के एमआरडी (पंजीयन कक्ष) में लगाई गई है, जिसमें एक ही समय में 105 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। ये सभी चेकअप की प्रतीक्षा कर रहे मरीजों के लिए है। अन्य कुर्सियों को ब्लड सैम्पल कलेक्शन सेंटर व स्त्री रोग विभाग में लगाया गया है। प्रबंधन ने अस्पताल में साफ-सफाई पर भी जोर दिया है। अस्पताल के लिए एसबीआई द्वारा सीएसआर मद से 500 नग छोटे डस्टबिन मंगाए हैं। यह हर बैड के साथ रखा जाएगा। 12 नग आउट डोर बड़े डस्टबिन उपलब्ध कराए गए हैं। अस्पताल में गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की सूचना चस्पा की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news