बिलासपुर

प्रदर्शन के लिए हसदेव जा रहे लोगों को हिरासत में लिया पुलिस ने, कांग्रेस नेता पहली बार शामिल हुए
08-Jan-2024 2:26 PM
प्रदर्शन के लिए हसदेव जा रहे लोगों को हिरासत में लिया पुलिस ने, कांग्रेस नेता पहली बार शामिल हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 जनवरी।
हसदेव बचाओ आंदोलन में शामिल होने के लिए हरिहरपुर जाने की तैयारी कर रहे कार्यकर्ताओं को सिविल लाइन पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दूसरी ओर कांग्रेस के दोनों विधायक और अनेक कार्यकर्ता धरना स्थल पहुंचने में सफल रहे।

हसदेव अरण्य में कोयला खदान की स्वीकृति और पेड़ों की कटाई के विरोध में कल 7 जनवरी को सरगुजा के हरिहरपुर में संयुक्त धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इसमें बिलासपुर से जाने वाले कार्यकर्ता कोन्हेर गार्डन में इक_े हुए थे। सिविल लाइन पुलिस ने वहां पहुंचकर सभी को हिरासत में ले लिया। उन्हें शाम 4:00 बजे तक थाने में बिठाकर रखा गया फिर छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि धरना स्थल पर पहुंचने से शांति भंग हो सकती है। हिरासत में जिनको लिया गया उनमें प्रथमेश मिश्रा, चंद्र प्रदीप बाजपेयी, बी आर कौशिक, असीम तिवारी, संजय अग्रवाल, सौरभ तिवारी, महमूद हसन आदि शामिल थे। हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलने पर साकेत तिवारी, सुदीप श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, शिव मिश्रा आदि भी थाने पहुंच गए और वहां पर प्रदर्शन किया।

जिले के कांग्रेस नेता पहली बार हसदेव आंदोलन को समर्थन देने के लिए धरना स्थल रवाना हुए। पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन वे स्थल तक पहुंचने में सफल रहे। इनमें विधायक अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व महापौर राजेश पांडे आदि शामिल थे।

तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को बिलासपुर पहुंचकर यहां के कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन स्थल पर जाना था लेकिन वे पुलिस की निगरानी को देखते हुए बिलासपुर नहीं पहुंचे और बायपास रोड से सीधे अंबिकापुर मार्ग के लिए निकल गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news