बिलासपुर

मूट कोर्ट प्रतियोगिता में सीवीआरयू अव्वल
09-Jan-2024 1:50 PM
मूट कोर्ट प्रतियोगिता में सीवीआरयू अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 9 जनवरी। डॉ.सी.व्ही.रमन विवि के विधि विद्यार्थियों ने रायपुर में आयोजित राज्यस्तरीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं छात्र को बेस्ट रिसर्चर का पुरस्कार प्रदान किया गया। 

कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि प्रथम राज्य स्तरीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर एवं सौ. कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इसमें सीवीआरयू सहित प्रदेश के 12  विधि महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया था। निर्णायक मंडल में न्यायाधीश नीलम चंद सांखला एवं न्यायाधीश श्याम कुमार साहू, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश टी.के. झा शामिल थे। विधि छात्र पारस सिकरवार, अंचित दास एवं सुमित पाण्डेय ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सीवीआरयू के द्वारा प्रस्तुत मेमोरियल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह विधि के छात्र अंचित दास को द्वितीय बेस्ट रिसर्चर का पुरस्कार प्रदान किया गया है। इस अवसर पर विधि विभाग के डॉ.आर.पी.चौधरी, डॉ.विजय यादव, एवं आकांक्षा वर्मा उपस्थित थे।

एआईयू कबड्डी में भाग लेने सीवीआरयू टीम रवाना

इंटर यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन कबड्डी महिला चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सीवीआरयू की टीम रवाना हो गई। यह आयोजन 10 से 13 जनवरी तक कलकत्ता विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। 12 खिलाडिय़ों सहित कुल 14 लोगों की टीम कोलकाता में अपने खेल का प्रदर्शन करेगी।  कुलसचिव एवं कुलपति ने टीम को शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news