बिलासपुर

सिटी बसों की हड़ताल, ठेकेदार की जमा राशि से मिलेगा ड्राइवरों को वेतन
10-Jan-2024 2:16 PM
सिटी बसों की हड़ताल, ठेकेदार की जमा राशि से मिलेगा ड्राइवरों को वेतन

बिलासपुर, 10  जनवरी। कलेक्टर अवनीश शरण ने मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर स्मार्ट सिटी इंडिया लिमिटेड के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने नगर में संचालित सिटी बस सेवा के वाहन चालकों को नियमित तनख्वाह नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कंपनी की जमानत राशि से वाहन चालकों को वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण नगर के 30 सिटी बसों के स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि जरूरी सेवाएं किसी भी हालत में बाधित नहीं होनी चाहिए। अधिकारी इनकी निरंतरता के लिए वैकल्पिक कार्य योजना बना कर रखें। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न निर्माण कामों की प्रगति की जानकारी ली और इन्हे अगले माह तक पूर्ण करने की निर्देश दिए। उन्होंने अवैध प्लाटिंग एवं अनियमित निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रखने को कहा है। कलेक्टर ने कहा की नगर निगम की जमीन के सीमांकन के जितने भी प्रकरण राजस्व विभाग में लंबित हैं, उनकी सूची दें ताकि जल्द सीमांकन कराकर इन पर तेजी से काम किया जा सके। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल लाइब्रेरी फिर से चालू हो गई है। फिलहाल 1200 युवा इसके सक्रिय मेंबर हैं । 800 लोग अभी भी मेंबर बनने के लिए प्रतीक्षारत हैं। स्मार्ट सिटी के आईटी प्रोजेक्ट 100त्न पूर्ण हो गए हैं। इनके संचालन में फिलहाल कोई समस्या नहीं है। इंफ्रास्ट्रक्चर के अंतर्गत शनिचरी बाजार के समीप हैप्पी स्ट्रीट रोड, पिंक प्ले ग्राउंड, कन्वेंशन सेंटर,सिटी कोतवाली के पास मल्टी लेवल पार्किंग,मिनीमाता तालाब आदि कामों की कलेक्टर ने समीक्षा की। उन्होंने नगर में डीएमएफ से स्वीकृत लेकिन शुरू नहीं हुए कामों पर रोक लगा दी है।नगर निगम के प्रभारी आयुक्त आरके जायसवाल सहित सभी शाखाओ के प्रभारी अधिकारी एवं जोन कमिश्नर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news