बिलासपुर

विकसित भारत संकल्प यात्रा का 78 हजार से ज्यादा लोगों ने उठाया फायदा
10-Jan-2024 2:17 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा का 78 हजार से ज्यादा लोगों ने उठाया फायदा

बिलासपुर, 10 जनवरी। तखतपुर ब्लॉक के ग्राम गमजू में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। शिविर में ग्रामीणों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई। विकासखंड तखतपुर में अभी तक लगभग 78 हजार 263 लोगों ने शिविर में विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया है। शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, वन अधिकार पत्रक, जाति प्रमाण पत्र, आवास योजना एवं राशन कार्ड का लाभ, लक्षित लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा रहा है। लाभांवित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए योजनाओं से उनके जीवन एवं परिवार कल्याण में आये सुधारों व मिले लाभों की जानकारी साझा की। शिविर में योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे वैन का स्वागत पंचायत पदाधिकारियों ने किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शिविर में 39 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 855 लोगों की टीबी जांच, 388 लोगों की शुगर जांच एवं 422 लोगों की सिकलसेल जांच की गई। कार्यक्रम में गांव के जनप्रतिनिधि एवं जनपद सीईओ सत्यव्रत तिवारी, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news