बिलासपुर

रेलवे ने शुरू किया सुरक्षा के सभी मापदंडों के गहन निरीक्षण का अभियान
10-Jan-2024 2:18 PM
रेलवे ने शुरू किया सुरक्षा के सभी मापदंडों के गहन निरीक्षण का अभियान

बिलासपुर, 10 जनवरी।  ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के साथ मंडल में अनेक अभियान चलाए जा रहे हैं 7 इसी कड़ी में संरक्षा के सभी मापदण्डों के साथ सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने हेतु इंजन में नाइट फुट प्लेटिंग का नियमित अभियान चल रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत नामित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षक मंडल के सभी सेक्शन में गाडिय़ों के इंजन में रोजाना नाइट फुट प्लेटिंग कर रहे हैं। नाइट फुट प्लेटिंग के दौरान समपार फाटकों में सुरक्षा के मापदंड के तहत लाइटिंग व्यवस्था, स्टेशन स्टाफ, गेट कीपर एवं क्रू स्टाफ की सक्रियता, लोको पायलट व सहायक लोको पायलटों के द्वारा सिग्नल का आदान-प्रदान एवं उनके ड्राइविंग स्किल, वैगन के डोर की स्थिति आदि का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा के सभी मापदण्डों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये गाडिय़ों के सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में फुट प्लेटिंग के साथ ही पटरियों, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वांइट्स तथा परिचालन से जुड़े सभी उपकरणों आदि की संरक्षा का बारीकी से निरीक्षण भी हो रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news