बस्तर

कर्मचारी शिक्षक की दुर्घटना में मृत्यु पर वाहन चालक के विरुद्ध केस हो दर्ज-फेडरेशन
15-Jan-2024 9:03 PM
कर्मचारी शिक्षक की दुर्घटना में मृत्यु पर वाहन चालक के विरुद्ध केस हो दर्ज-फेडरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जनवरी।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्तर शशि मोहन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में फेडरेशन ने कहा कि 12 जनवरी की रात्रि 8.30 बजे दलपत सागर के पास कर्मचारी शिक्षक सुनील चाको व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आड़ावाल निवासी दलपत सागर चौक घर में रात्रि भोजन के बाद टहलने के लिए निकले थे और पीछे से शराब के नशे में चूर बाइक सवारों ने सुनील चाको को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

फेडरेशन ने कहा कि नशे की गिरफ्त में युवक मनवाने तरीके से और पूरी स्पीड से वाहन चलाते हैं जिससे पूर्व में भी कई दुर्घटना हो चुकी है, लोग रोड में पैदल भी नहीं चल सकते हैं, इन नशेड़ी वाहन चालकों के कारण विद्वान शिक्षक साथी की मृत्यु हो चुकी है और उनका पूरा परिवार बिखर गया।

फेडरेशन ने मांग की है कि उक्त दुर्घटना कारित करने वाले युवकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जावे तथा जगदलपुर में हर प्रकार के नशाखोरी पर विराम लगाया जावे एवं ट्रैफिक पुलिसिंग की कार्यवाही को कड़ा करते हुए ऐसे शराब पीकर स्पीड से वाहन चलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए। पुलिस अधीक्षक के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को दिया है।

 पुलिस अधीक्षक बस्तर से मिलने फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल में सह संयोजक अजय श्रीवास्तव , रज्जी वर्गिस, मनोज कुमार, संजय चौहान, राम प्रभाकर मिश्रा ,दीपक बाजपेई , नीलकंठ साहू, प्रमोद पांडे, श्रीमती हेमलता नायक, पूर्णिमा देहारी ,दीपा मांझी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news