बीजापुर

वन भूमि पर बेजा कब्जा
16-Jan-2024 9:35 PM
वन भूमि पर बेजा कब्जा

  कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ी  
जांच के बाद कलेक्टर ने जारी किया शोकॉज नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर,16 जनवरी। आईटीआर में भूमि अतिक्रमण मामले में घिरे जिपं सदस्य एवं भोपालपटनम से कांग्रेस के कद्दावर नेता बसंत ताटी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। अब इस मामले में कलेक्टर बीजापुर द्वारा बसंत ताटी को कारण बताओ नोटिस जारी करने आदेशित किया गया है।

ज्ञात हो कि कार्यालय उप निदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर द्वारा बसंत राव ताटी के विरूद्ध भोपालपटनम के खसरा क्रमांक 1/15/1 में रकबा 5 एकड़ वन भूमि पर अतिक्रमण कर फर्जी तरीके से पट्टा बनवाया गया था।

शिकायत के आधार पर कलेक्टर कार्यालय द्वारा आवंटित पट्टे की जांच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व स्तर पर करा प्रतिवेदन मंगाया गया था।

इस संबंध में एसडीएम भोपालपटनम द्वारा गत वर्ष टीम गठित कर जांच कर प्रतिवेदन तैयार किया गया था।

जांच प्रतिवेदन एवं सहपत्रों के अवलोकन करने पर खसरा क्रमांक 1/15/1 रकबा में 1.8210 हेक्टेयर वर्तमान राजस्व अभिलेखों में ताटी बसंत के नाम दर्ज पाया गया।

उक्त भूमि तहसीलदार भोपालपटनम के रा.प.क्र. 112/अ 19(5) /86-87 1987 अनुसार ख.न.1/1 में से रकबा 5 एकड़ आवंटित किया जाना तथा आवंटित भूमि बड़े झाड़ जंगल में दर्ज होना पाया गया। बड़े झाड़ जंगल में दर्ज भूमि को कृषि प्रयोजन के लिए आवंटित किया जाना विधि विरूद्ध है, लिहाजा प्रतिवेदन में पट्टा जांच की कार्रवाई को उचित ठहराते प्रकरण दर्ज करने का उल्लेख किया गया है।
 
जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर बीजापुर द्वारा गत दिनों कांग्रेस नेता बसंत ताटी को प्रकरण विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते निर्धारित मोहलत में जबाव के साथ प्रस्तुत होने आदेशित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news