बीजापुर

राष्ट्रीय शालेय स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने जीते पदक, कलेक्टर ने दी बधाई
19-Jan-2024 9:52 PM
राष्ट्रीय शालेय स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने जीते पदक, कलेक्टर ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 19 जनवरी।
राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता के पदक प्राप्त खिलाडिय़ों को कलेक्टर ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही  खेल को और बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाडिय़ों को प्रेरित किया।

बीते दिनों  राजस्थान के बीकानेर में अंडर 17 बालक व बालिका सॉफ्टबॉल स्कूल नेशनल गेम्स का आयोजन  हुआ था। इस प्रतियोगिता में राज्य की अंडर 17 टीम में बीजापुर जिले से 6 खिलाडिय़ों का चयन हुआ था। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के बालिका वर्ग में विमला तेलम, ऋषिका गोंदे और अनामिका चेरपा को सिल्वर पदक, वहीं बालक वर्ग में राकेश कडती, सुशील कुडियम एवं बादल कोरसा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है।  

खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडे ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही कलेक्टर ने खेल को और बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाडिय़ों को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी दिलीप उईके एवं श्रम निरीक्षक और सॉफ्टबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच सोपान कर्णेवार व सहायक कोच कृष्णा डोडी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news