बेमेतरा

मतदान हमारा प्राथमिक अधिकार हैं-पाण्डेय
20-Jan-2024 2:42 PM
मतदान हमारा प्राथमिक अधिकार हैं-पाण्डेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 20 जनवरी। समाधान महाविद्यालय एवं समाधान आईटीआई में एक दिवसीय सेमिनार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया गया। आईटीआई कोपा की प्राचार्य आशा झा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है एवं लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति हमारा मत है । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बेमेतरा जिले की नायब तहसीलदार राजश्री पाण्डेय रही।

उन्होंने विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि मतदाता हमारा प्राथमिक अधिकार हैं तथा भारत के सभी लोगों को बढ़-चढक़र मतदान में भागीदारी देनी चाहिए। मतदाता सूची में जुडऩे के लिए आप आसपास के आंगनबाड़ी या मतदाता केंद्र में जाकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर भी नाम जोड़ सकते हैं। आप स्वयं मतदान के लिए स्व जागरूक होकर दूसरों को भी मतदान करने के लिए अभिप्रेरित करे। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.अवधेश पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेमिनार हमारे लिए काफी फलदायक रहा। मुख्य अतिथि को  श्रीफल व महाविद्यालय की डायरी से सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक निधि तिवारी, संगीता अग्रवाल, प्रीति शर्मा, निधि तिवारी,संगीता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, डॉ.जीडी मानिकपुरी, योगेश्वर सिन्हा, लक्ष्मीनारायण साहू, अंशु दत्ता, राजेंद्र वर्मा, आकाश हिरवानी, पीतांबर झा, पूजा सिन्हा व गायत्री राजपूत उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news