बलौदा बाजार

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते को आधार से लिंक कराना अनिवार्य
21-Jan-2024 7:23 PM
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते को आधार से लिंक कराना अनिवार्य

बलौदाबाजार, 21 जनवरी। भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2022-23 ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का भुगतान पी.एफ.एम.एस के माध्यम से किया जा रहा है। इस योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के बैंक खाता क्रमांक को आधार से सीडिंग एवं एनपीसीआई मैंिपंग इनेबल होने के पश्चात् ही विद्यार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति राशि हस्तानांतरित किया जाता है।

बिना बैंक खाता आधार सीडिंग के छात्रों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति राशि का भुगतान हो पाना संभव नहीं है।

जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय/पालीटेक्निक /औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य/संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन किया गया है, ऐसे विद्यार्थियों को अंतिम अवसर प्रदाय करते हुए सूचित किया जाता है कि वे 23 जनवरी 2024 तक आप अपने बैंक शाखा में जाकर अनिवार्य रूप से बैंक खाते को आधार से सीडिंग कराये एवं एनपीसीआई मैंिपंग भी इनेबल कराये, ताकि बैंक खाते में छात्रवृत्ति राशि के हस्तानांतरण की कार्यवाही की जा सके।

आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण विद्यार्थी यदि छात्रवृत्ति की राशि से वंचित होते है, तो इसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित विद्यार्थी की होगी। बैंक खाते से आधार सीडिंग का यह अंतिम अवसर है, पुन: अवसर प्रदाय नहीं किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news