बीजापुर

प्राणप्रतिष्ठा, भगवा रंग से सजा नगर, भारी उत्साह
21-Jan-2024 10:05 PM
प्राणप्रतिष्ठा, भगवा रंग से सजा नगर, भारी उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 21 जनवरी। अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पूरे नगर में रामभक्तों ने उत्साह मनाने की पूरी तैयारियां कर ली है।

 नगर पूरी तरह भगवा रंग के तोरणों से सजाया गया है, इसके साथ ही शिव मंदिर में दो दिनों का भव्य कार्यक्रम रखा गया है। रविवार को अखण्ड राम कीर्तन  सुबह 11 बजे से सोमवार समय सुबह 11 बजे तक, प्राण प्रतिष्ठा सोमवार समय दोपहर 12.29 बजे श्री राम अभिषेक, पूजा-अर्चना आरती, भण्डारा 1 से 3 बजे तक, शाम 5 बजे नगर में आतिशबाजी एवं डी. जे. के साथ, भव्य शोभा यात्रा का कार्यक्रम मंदिर समिति के द्वारा रखा गया है

 नगर के शिव मंदिर और गांधी चौक के सभी दिशाओं पर माइक लगाकर रामायण पाठ व भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जा रहा है इसमें काफी लोगों की सहभागिता मिल रही है।

 जिला प्रशासन ने एक पहर छुट्टी की भी घोषणा कर रखी है,जिससे दोपहर 2.30 बजे तक लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सके। जिला प्रशासन ने पंचायतों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव का सीधा प्रसारण दिखाने के आदेश दिए है। जिसके लिए एलईडी स्क्रीन, टीव्ही नेटवर्क, बैठक व्यवस्था पंचायतों में की जा रही है। भोपालपटनम शिव मंदिर समिति ने मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का पाठ किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्य रूप से मंदिर समिति के अध्यक्ष आंनद पडि़शालवार, उपाध्यक्ष, के .श्रीनिवास, नंद कुमार मारकोंडा, रवि रापर्ती सरंक्षक कमल कोर्राम, राजाराम सोनी, गुज्जा मुरली, आर. नगैया, ए.सुधाकर, भिमारप वेंकन्ना, जी प्रेम कुमार, सचिव, महेश शेट्टी, सह सचिव, साई चेट्टी, कोषाध्यक्ष, उमेश गुज्जा,मादस शेखर महामंत्री  पुरुषोत्तम गादे, ए. श्रीनिवास, मीडिया प्रभारी, तेज नारायण सिंह सहयोग रहा है।

घरों में लहराने लगे जयश्री राम के ध्वज

प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर ऐसा उत्साह और दीवानगी कि आमजन और व्यापारी अपने घरों और प्रतिष्ठानों में जय श्रीराम लिखे ध्वज लगा रहे हैं। और घरों व दुकानों को भगवा रंग के सज्जा समानो से सजाया जा रहा है।

सोमवार को शराब और मास मछली पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दी है। शनिवार को जिला प्रशासन ने सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों को आदेश जारी कर पशुवध गृह एवं मांस बिक्री दुकान बंद रखने का आदेश जारी किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news