बेमेतरा

अनिवार्य व नि:शुल्क शिक्षा के साथ अधिकार को बताया
22-Jan-2024 2:58 PM
अनिवार्य व नि:शुल्क शिक्षा के साथ अधिकार को बताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 जनवरी।
शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा में शाला प्रबंधन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण में समिति के अध्यक्ष व समस्त सदस्य, सरपंच लता साहू, सरपंच प्रतिनिधि जगदीश साहू उपस्थित थे।

प्रशिक्षण मे पंद्रह बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई। आरटीई 2009 अनिवार्य व निशुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम को विस्तार से बताया गया। समिति की क्षमता, चयन, संरचना, जवाबदेही, बैठक का आयोजन, सुझावात्मक एजेंडा व खुली बहस पर बाते की गई। साथ ही शाला परिसर, रसोई घर साफ-सफाई, पुस्तकों का नियमित उपयोग निर्धारित समय पर उपस्थिति, मद का उपयोग तथा शाला के मजबूत पक्ष व कमजोर पक्ष की जानकारी दी गई। संसाधन सुविधा के लिए एसएमसी की भूमिका चित्र पर चर्चा फिर एफएलएन भाषायी ,गणितीय कौशल की जानकारी रखी गई। स्कूल की समीक्षा तथा आखर अंजोर के अंतर्गत श्रेष्ठ पालकत्व पर भी चर्च गई। मास्टर ट्रेनर राधेश्याम सिंह बैस सहायक शिक्षक व बैठक का संचालन प्रधान पाठक ओंकार प्रसाद ध्रुव ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news