बलौदा बाजार

रेत का अवैध भंडारण, नहीं हो रही कार्रवाई
22-Jan-2024 8:29 PM
रेत का अवैध भंडारण, नहीं हो रही कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 जनवरी। जिले के विकासखंड कसडोल के अंतिम गांव बल्दाकछार के मुख्य मार्ग के समीप संचालित रेत भंडारण में शासन के नियमों और अनुज्ञप्ति में जारी शर्तों का खुला उल्लंघन कर रेत का भंडारण कर मनमाने दरों में बिक्री की जा रही है, लेकिन खनिज विभाग अमला केवल कागजों में कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। लगातार शिकायत के बावजूद खनिज विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे नाराज लोगों ने जिला प्रशासन से मुलाकात कर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञात हो कि बल्दाकछार में संचालित रेत भंडारण में विभाग ने 6 जून 2023 को योगेश  चंद्रनाहू निवासी महासमुंद को छत्तीसगढ़ खनिज खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम 2009 के नियम 10 (एक) के तहत खनिज भंडारण अनुज्ञप्ति शर्तों के अधीन निजी भूमि के खसरा नंबर 376/1 और 376 /2 रकबा 0.738 हेक्टेयर भूमि पर 10000 मेट्रिक टन संधारण रेत अस्थाई भंडारण की अनुमति दी गई थी लेकिन यहां नियम विरुद्ध रेत का भंडारण कर बिक्री की जा रही है। साथ ही भंडारणकर्ता समीप के महानदी से ही रेत का खनन कर भंडारण कर रहा है लेकिन यहां कोई अधिकारी जांच करने तक नहीं पहुंच रहे। खनिज विभाग द्वारा जारी नियमों के मुताबिक (घ) के नियम साथ में कहा है कि भंडारण स्थल को पक्के तार फेंसिंग सहित ईट के दीवार से घेर किया जाना है लेकिन यहां खुला उल्लंघन किया जा रहा है। इसके अलावा जारी रकबा के मापदंड से भी अधिक भूमि पर भंडारण किया गया है। पर्यावरण नियमों का भी उल्लंघन के साथ ही अनुज्ञप्ति के शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है। रेत माफिया का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित है। जिसके चलते महानदी के अस्तित्व पर संकट गहरा रहा है।

प्रदूषण बोर्ड की अनुमति नहीं

विदित हो कि बल्दाकछार में संचालित रेत घट में अनुमति से ज्यादा खनन और डंपिंग किया जा रहा है। खननकर्ता व भंडारणकर्ता के पास खनन व डंपिंग की रॉयल्टी नहीं है। पर्यावरण प्रदूषण बोर्ड की अनुमति नहीं है। डंप किए गए स्थान पर फेंसिंग तार अथवा ईंट दीवार से घेराबंदी नहीं किया गया है। जबकि डंपिंग की अनुमति देते वक्त 12 बिंदु की नियमों को पालन करना होता है। यही नहीं जिले के तमाम रेट घाटों में एनजीटी की नियमों की धज्जियां उड़ाते और जिला प्रशासन के कड़े निर्देशों की अवहेलना कर रेट माफिया अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन से चर्चा करने पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news